SHABD,नालंदा, October 10,
नालंदा में चुनाव नामांकन की प्रक्रिया शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम। प्रमुख दलों ने उम्मीदवार घोषित नहीं किए, पहले दिन कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ।
10 अक्टूबर, नालंदा (नालंदा, बिहार) :
जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गयी है। नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है।
बिहारशरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी वैभव नितिन काजले ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि, अब तक मुख्य राजनीतिक दलों द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की गयी है, जिसके कारण पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है।
बाइट – वैभव नितिन काजले अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ
Caption :
नालंदा में चुनाव नामांकन की प्रक्रिया शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम। प्रमुख दलों ने उम्मीदवार घोषित नहीं किए, पहले दिन कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ।
SHABD,नालंदा, October 10,