SHABD,सीतामढ़ी, January 8,
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सीमान्त मुख्यालय, पटना के महानिरीक्षक निशीत कुमार उज्ज्वल, भापुसे द्वारा सीतामढ़ी जिले स्थित 20वीं वाहिनी का निरीक्षण किया गया।
08 जनवरी, सीतामढ़ी (सीतामढ़ी, बिहार):
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सीमान्त मुख्यालय, पटना के महानिरीक्षक निशीत कुमार उज्ज्वल, भा.पु.से. द्वारा सीतामढ़ी जिले स्थित 20वीं वाहिनी का निरीक्षण किया गया। वाहिनी मुख्यालय आगमन पर कमांडेंट, 20वीं वाहिनी गिरीश चंद्र पाण्डेय द्वारा महानिरीक्षक महोदय का प्लांटर (पौधा) भेंट कर स्वागत किया गया तथा सम्मान गार्ड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।
इसके पश्चात महानिरीक्षक महोदय जवानों के साथ बड़े खाने में शामिल हुए और उनका मनोबल बढ़ाया। बाद में उन्होंने वाहिनी परिसर स्थित मियावाकी वन में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर कमांडेंट, 20वीं वाहिनी द्वारा पीपीटी के माध्यम से वाहिनी के कार्यक्षेत्र, प्रशासनिक व्यवस्था, प्रचालन क्षमताओं तथा अन्य प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई।
इसी क्रम में वाहिनी मुख्यालय परिसर में आयोजित सैनिक सम्मेलन की अध्यक्षता महानिरीक्षक महोदय ने की। सम्मेलन में श्री सरोज कुमार ठाकुर, भा.पु.से., उप महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय, मुजफ्फरपुर, 20वीं वाहिनी के सभी अधिकारी एवं बलकर्मी तथा बिहार पुलिस के नव-प्रशिक्षु भी उपस्थित रहे।
सम्मेलन के दौरान बिहार पुलिस के नव-प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न प्रदर्शनों की झांकी प्रस्तुत की गई। इसमें राइफल टैटू ड्रिल के माध्यम से अनुशासन, समन्वय एवं निपुणता का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा सर्किट ट्रेनिंग के तहत शक्ति, सहनशक्ति एवं एरोबिक्स से संबंधित विभिन्न व्यायामों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान क्रियाओं का सुंदर एवं अनुशासित प्रदर्शन कर योग के शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक लाभों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।
इसके पश्चात महानिरीक्षक महोदय ने सीमाचौकी मेजरगंज में आयोजित सैनिक सम्मेलन के माध्यम से जवानों को संबोधित किया। निरीक्षण के दूसरे दिन सीमाचौकी मेजरगंज में वृक्षारोपण करने के उपरांत महानिरीक्षक महोदय 51वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल के लिए प्रस्थान कर गए।
इस स्टोरी फोल्डर में :
वीडिओ
Caption :
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सीमान्त मुख्यालय, पटना के महानिरीक्षक निशीत कुमार उज्ज्वल, भा.पु.से. द्वारा सीतामढ़ी जिले स्थित 20वीं वाहिनी का निरीक्षण किया गया।
Sitamarhi | Inspector General Nishit Kumar Ujjwal, IPS, Frontier Headquarters, Patna inspected the 20th Battalion camp
Video- SHABD,सीतामढ़ी, January 8, -PBSHABD












