रोहतास में NH-19 पर बाइक हादसे में दंपति समेत तीन की मौत। बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, फिर ट्रक ने कुचला। वाहन की पहचान में जुटी पुलिस।
25 अगस्त , रोहतास (रोहतास , बिहार) :
रोहतास जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के दंपति समेत तीन लोगों की जान चली गई। मृतकों में शंकर बिंद (बनरसिया गांव निवासी), उनकी पत्नी प्रियंका देवी, और साली मीना देवी शामिल हैं।
हादसे की जानकारी-
बताया जा रहा है कि तीनों मोहनिया से बाइक पर सवार होकर सासाराम लौट रहे थे। तभी शिवसागर थाना क्षेत्र में एनएच-19 पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा एक ट्रक उन्हें कुचलते हुए फरार हो गया।
मृतक और इलाज-
हादसे में शंकर बिंद और उनकी साली मीना देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि प्रियंका देवी ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस कार्रवाई-
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान और चालक की तलाश में जुटी है।
वीडियो- हादसे के सूचना पर ट्रामा सेंटर में लगी लोगों की भीड़।
वीडियो- घटना से जुड़ा पुलिस पदाधिकारी का बयान
Caption :
रोहतास में NH-19 पर बाइक हादसे में दंपति समेत तीन की मौत। बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, फिर ट्रक ने कुचला। पुलिस वाहन की पहचान में जुटी।