spot_img
Saturday, July 12, 2025
Homeबिहाररक्सौल : रेलवे की लकड़ी खरीदने के आरोप में एक गिरफ्तार

रक्सौल : रेलवे की लकड़ी खरीदने के आरोप में एक गिरफ्तार

-

रक्सौल। अनिल कुमार।

मरजदवा स्टेशन के पास आरपीएफ पुलिस ने छापेमारी कर रेलवे की लकड़ी खरीदने के आरोप में अजहरूद्दीन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

रक्सौल आरपीएफ पोस्ट के कमांडर ऋतु राज कश्यप ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मरजदवा स्टेशन के पास रेलवे की लकड़ी काटी जा रही है। 

सूचना पर रक्सौल पोस से अधिकारी व जवानों को भेजा गया। जहा पता चला कि हरी लकड़ी काटी गयी है। काटकर बगल की दुकान में रंखी गयी है।

जांच में पता चला कि एक हरी लकड़ी काटकर बगल में एक विक्रेता के पास रखी गई थी, जिसका वजन 500 क्विंटल था। इस दौरान दुकानदार नजरूद्दीन आलम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।  

One person arrested for buying railway wood at Marjadawa in Raxaul

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts