spot_img
Monday, October 13, 2025
Homeबिहारमोतिहारीरेलवे का लोहा चोरी में पकड़े गये दो नाबालिकों ने बताया कबाड़...

रेलवे का लोहा चोरी में पकड़े गये दो नाबालिकों ने बताया कबाड़ दुकान का पता, रेल संपत्ति बरामद, दुकानदार गिरफ्तार

-


रक्सौल। संवाददाता – अनिल कुमार|

रक्सौल के सिकटा से रेल पुलिसबल ने कबाड़ दुकान से रेलवे से चोरी गयी संपत्ति बरामद की है। मौक़े से कबाड़ दुकानदार योगेन्द्र साह को गिरफ़्तार किया है।

दरअसल रेलवे से लोहा चोरी करते पकड़े गये नाबालिगों की निशादेही पर ही सिकटा के कबाड़ दुकान पर RPF ने छापामारी की।

रेलवे सुरक्षा बल (रेसुबल) को सूचना मिली थी कि भेलवा-सिकटा रेलखंड के किमी संख्या 200/01-02 के बीच स्थित सिकटा नदी पर रेलवे ब्रिज संख्या-58 से कुछ नाबालिग लड़के रेलवे का लोहा चोरी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में रेसुबल की टीम मौके पर पहुंची।


हीक्सा ब्लेड से रेल एंगल काटते मिले नाबालिग, एक मौके पर पकड़ा गया

पुलिस टीम ने देखा कि दो नाबालिग लड़के हेक्सा ब्लेड की मदद से रेल पटरी का एंगल काट रहे थे। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे, लेकिन एक लड़के को मौके पर पकड़ लिया गया। पकड़े गए किशोर ने अपना नाम राजा बाबू उर्फ ज्योति शंकर (उम्र 15 वर्ष) बताया।


पहले भी कर चुके थे चोरी, साथी की पहचान और गिरफ्तारी

पूछताछ में राजा बाबू ने बताया कि उसका साथी सागर मांझी (उम्र 14 वर्ष) भी चोरी में शामिल था और दोनों पहले भी रेलवे का लोहा चुराकर सिकटा के कबाड़ दुकानों में बेचते रहे हैं। राजा बाबू की निशानदेही पर, कंगली थाना की मदद से सागर मांझी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।


कबाड़ दुकान पर छापा, बिना दस्तावेज मिले रेलवे क्लैम्प

दोनों नाबालिगों को साथ लेकर सिकटा स्थित कबाड़ दुकान पर छापेमारी की गई, जो योगेंद्र साह (उम्र 48 वर्ष) की है। पूछताछ के दौरान योगेंद्र साह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके और गलती मानकर माफी मांगने लगे। तलाशी में दुकान से दो रेलवे क्लैम्प बरामद हुए।


स्थानीय लोगों ने गवाही देने से किया इनकार, फिर की गयी जब्त-

स्थानीय लोग कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए गवाही देने से पीछे हट गए। इसके बावजूद रेसुबल टीम ने 13:30 बजे पंचनामा बनाकर बरामद सामग्री को जब्त किया। इसके बाद योगेंद्र साह को गिरफ्तार किया गया और दुकान को बंद कर उसकी चाबी उनके पुत्र विशाल कुमार को सौंप दी गई।


रेल संपत्ति की कीमत ₹2200, सभी को रक्सौल पोस्ट लाया गया

पूरी कार्रवाई के बाद दोनों नाबालिग आरोपियों, गिरफ्तार कबाड़ दुकानदार, और बरामद रेल संपत्ति को रेसुबल पोस्ट रक्सौल लाया गया। बरामद रेलवे सामग्री की अनुमानित कीमत ₹2200 आंकी गई है।


📸 फोटो कैप्शन:
रेलवे लोहा चोरी प्रकरण में गिरफ्तार कबाड़ दुकानदार योगेंद्र साह।

Raxaul | Two Minors Caught Stealing Iron from Railway Bridge Reveal Scrap Shop Location; Railway Property Recovered, Shopkeeper Yogendra Sah Arrested

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts