रक्सौल से अनिल कुमार।
हरैया थाना की पुलिस ने जांच के दौरान एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि महिला के पास से नेपाली शराब पकड़ी गयी हैं।
गिरफ़्तार आरोपित महिला का नाम मंजु देवी बताया गया है । पुलिस का कहना है कि इनके पास से 55 बोतल नेपाली शराब ज़ब्त की गयी है।
बताया जा रहा है कि शराब धंधेबाज नए-नए तरीकों से तस्करी कर रहे हैं। अब वे महिलाओं से नेपाल से शराब मंगवा रहे हैं ताकि उन पर शक न हो।
इधर सारण ज़िले में शराब कांड के बाद सरकार की काफ़ी किरकिरी हो रही है।जिससे पुलिस शराब तस्करी के विरूद्ध काफ़ी सख़्त हुई है। पुलिस जाँच बढ़ा दी गयी है।
इसी क्रम में हरैया थाना की पुलिस ने जांच के दौरान एक महिला को नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया।
हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला नेपाल से शराब लाने वाली है। इसके बाद सघन जांच बढ़ा दी गयी।
जिससे नेपाली स्टेशन की मंजू देवी को 58 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।