डॉ आरके गुप्ता ने जन्मदिवस पर समाज के आमजन के चेहरों पर खुशी लाने को की पहल
पटना। जितेन्द्र कुमार सिन्हा। 25 दिसंबर।
आयुष्मान भारत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ आरके गुप्ता ने बुधवार को पटना जंक्शन पर जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण किया।
Food prepared by Aayushman bharat for distribution. photo- deshvani
डॉ गुप्ता ने बताया कि आमजन को भोजन कराना उनके लिए सबसे बड़ा संतोष और खुशी का स्रोत है। यह कार्यक्रम उनके जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था।
उन्होंने कहा, “अपने जन्मदिन की खुशी को दूसरों के चेहरों पर मुस्कान लाकर मनाना मेरे लिए सबसे बड़ा सेलिब्रेशन है।”
इस अवसर पर आयुष्मान भारत फाउंडेशन के संस्थापक एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद अमरनाथ द्विवेदी, संगठन के राष्ट्रीय शिक्षक संघ अध्यक्ष अजित कुमार सिंह, और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता वरिष्ठ संपादक जितेन्द्र कुमार सिन्हा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
डॉ गुप्ता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वालों में बिहार के पूर्व डीजीपी एसके भारद्वाज, आप सबकी आवाज (आसा) पार्टी के प्रवक्ता सह उपाध्यक्ष डॉ प्रभात चंद्रा, और अन्य चिकित्सा एवं सामाजिक क्षेत्र के प्रमुख लोग शामिल थे।