बिहार की सांस्कृतिक विरासत को मिलेगा बढ़ावा
पटना। केन्द्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने पटना और बोधगया में कला ग्राम स्थापित करने का निर्णय लिया है। प्रयागराज की सफलता को देखते हुए केन्द्र सरकार ने पटना और बोधगया समेत देशभर में कुल 20 कला ग्राम स्थापित करने का निर्णय लिया है।
यह पहल बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और उसे राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से की गई है।
मुख्य सचिव को भेजा गया पत्र
संस्कृति मंत्रालय के सचिव ने इस संबंध में बिहार सरकार के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान स्थापित कला ग्राम को अपार सफलता मिली थी। इसके माध्यम से लोगों को अपनी विरासत को जानने और समझने का अवसर मिला।
केंद्रीय मंत्री सह गया सांसद जीतनराम मांझी ने कहा-
“गया जी के लिए एक और खुशखबरी। हमारे गया जी की धरती पर कला ग्राम की स्थापना की स्वीकृति मिल गयी है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार। हमारी संस्कृति विरासत अब और देश दुनिया जानेगी।”
देशभर में स्थापित होंगे 20 कला ग्राम
प्रयागराज की सफलता को देखते हुए केन्द्र सरकार ने पटना और बोधगया समेत देशभर में कुल 20 कला ग्राम स्थापित करने का निर्णय लिया है। इन कला ग्रामों के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को मंच मिलेगा और पारंपरिक कला व संस्कृति को नया जीवन मिलेगा।