spot_img
Friday, January 31, 2025
spot_img
Homeबिहारपटनाबिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से, कदाचार मुक्त परीक्षा को सख्त...

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से, कदाचार मुक्त परीक्षा को सख्त प्रबंध, 13 लाख परीक्षार्थी कितनी देर पहले पहुँचे?

-

दो पालियों में होगी परीक्षा, धारा 144 लागू, CCTV और वीडियोग्राफी से निगरानी

पटना में स्थानीय संपादक जितेंद्र कुमार सिन्हा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की सैद्धांतिक परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हो रही है, जो 15 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। कदाचार मुक्त और स्वच्छ परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। इसके लिए करीब 10 से 15 दिनों पहले ही प्रदेश के सभी परीक्षा क्न्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कर दिए गये हैं।

सभी परीक्षा केन्द्रों पर सख्त व्यवस्था

परीक्षा के दौरान सभी केन्द्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी, जिससे किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि को रोका जा सके। परीक्षा केन्द्रों पर CCTV कैमरे और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। सभी केन्द्रों पर 15 दिन पहले ही CCTV कैमरे इंस्टॉल कर दिए गए हैं, ताकि परीक्षा की निगरानी प्रभावी ढंग से की जा सके।

बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने अनुरोध करते हुए कहा-

बिहार के सभी परीक्षार्थियों एवं राज्यवासियों से अनुरोध है कि शिक्षा क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान से बिहार को पुनः ज्ञान की भूमि प्रतिस्थापित कर भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में अपना बहुमूल्य योगदान दें। इस हेतु कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन में संपूर्ण सहयोग करें।

12 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

बिहार बोर्ड के अनुसार, इस बार 12 लाख 92 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के लिए 1,677 केन्द्र बनाए गए हैं।

परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक निर्देश

समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ( IAS) ने बताया है कि परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। उन्होंने कहा कि

भीड़-भाड़ से बचने के लिए परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से एक घंटा पहले पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार आधा घंटे पहले बंद कर दिया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी।

परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखने और कदाचार को रोकने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती भी की जाएगी

किसी भी तरह की समस्या पर समिति के कंट्रो रूम नम्बर पर संपर्क करें-

परीक्षा संचालित होने के क्रम में किसी व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार की समस्या होने पर समिति के नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) के दूरभाष नंबर 0612-2232257 अथवा 0612-2232227 पर सूचित कर समस्या का त्वरित समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति/बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की अपील-

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली वर्ष, 2025 की इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, दिनांक 01 फरवरी, 2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक- 15 फरवरी, 2025 को समाप्त होगी।

छात्र/छात्राओं की प्रतिभा, क्षमता को सम्मान देने एवं उनके शैक्षिक प्रदर्शन को प्रतिष्ठित करने के लिए कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन हेतु सरकार दृढ़संकल्पित है। इन्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद ही छात्र एवं छात्राएँ विभिन्न तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम के संस्थानों में नामांकन के योग्य होते हैं, जहाँ अपनी प्रतिभा के बल पर कामयाबी हासिल कर अपने साथ-साथ समाज, प्रदेश तथा देश को गौरवान्वित करते हैं।

परीक्षा में कदाचार को रोककर अपने भावी पीढ़ी को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण का शैक्षिक माहौल उपलब्ध कराना सरकार एवं समाज की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

बिहार के सभी परीक्षार्थियों एवं राज्यवासियों से अनुरोध है कि शिक्षा क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान से बिहार को पुनः ज्ञान की भूमि प्रतिस्थापित कर भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में अपना बहुमूल्य योगदान दें। इस हेतु कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन में संपूर्ण सहयोग करें।

आप सबों की उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ।

(सुनील कुमार) मंत्री शिक्षा विभाग, बिहार

पी.आर. 31/2025

Bihar Board Inter Exam from February 1, Strict Measures for Fair Examination

The exam will be conducted in two shifts, Section 144 enforced, monitoring through CCTV and videography.

The Intermediate theoretical examination, conducted by the Bihar School Examination Board (BSEB), will commence on February 1 and continue until February 15. The exam will be held in two shifts. To ensure a fair and transparent examination, strict surveillance has been arranged at the exam centers. For this, CCTV cameras were installed at all exam centers across the state about 10 to 15 days in advance.

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts