Patna| PIB|
केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने किया संबोधित-
भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना “नेशनल एक्शन फर मैकेनाइज्ड सेनीटेशन इकोसिस्टम (NAMASTE)” के अंतर्गत दिनांक 23 अगस्त 2025 को श्रीकृष्ण स्मारक हॉल, गांधी मैदान रोड, कारगिल चौक, पटना में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।

योजना का उद्देश्य और प्रगति साझा-
अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नमस्ते योजना स्वच्छता कर्मियों की गरिमा, सुरक्षा और सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।
- अब तक 85,819 सीवर एवं सेप्टिक टैंक कर्मियों का प्रोफाइलिंग किया जा चुका है।
- 76,736 स्वच्छता कर्मियों को पीपीई किट्स दी गई हैं।
- 60,586 कर्मियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए गए हैं।
फैशन शो ‘रंग परिधान’ ने खींचा ध्यान-
कार्यक्रम के दौरान पीपीई किट्स के महत्व और उपयोगिता पर जागरूकता बढ़ाने के लिए आकर्षक ‘रंग परिधान’ (फैशन शो) भी आयोजित किया गया, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने सराहा।
पटना स्थित लाभार्थी स्वच्छता कर्मियों को सहायता-
पटना जिले में अब तक 408 स्वच्छता कर्मियों की प्रोफाइलिंग की गई है। कार्यक्रम के दौरान—
- 25 सीवर-सेप्टिक टैंक कर्मियों व 25 कचरा बीनने वालों को प्रतीकात्मक रूप से पीपीई किट्स प्रदान की गईं।
- 25 कर्मियों को आयुष्मान कार्ड भी सौंपे गए।
- इसके अतिरिक्त आपातकालीन प्रतिक्रिया और सुरक्षा इकाई (ERSU) हेतु सुरक्षा उपकरण वितरित किए गए।
‘वंचितों को प्राथमिकता’ की सरकारी प्रतिबद्धता-
इस आयोजन ने यह दर्शाया कि सरकार “वंचितों को प्राथमिकता” की नीति पर दृढ़ता से काम कर रही है। ऐतिहासिक रूप से उपेक्षित और पिछड़े वर्गों को उनका अधिकार और सम्मान दिलाने की दिशा में यह कदम मील का पत्थर माना जा रहा है। यह पहल सरकार की “विकसित भारत” की परिकल्पना को मजबूती प्रदान करती है।
माननीय अतिथियों की उपस्थिति-
इस अवसर पर बिहार सरकार और अन्य विभागों के कई गणमान्य अतिथि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं—
- श्री मदन सहनी, मंत्री, समाज कल्याण विभाग, बिहार
- श्री जीवेश कुमार, मंत्री, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार
- श्री जनक राम, मंत्री, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग, बिहार
- श्रीमती सीता साहू, मेयर, पटना नगर निगम
- सुश्री योगिता स्वरूप, वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
- श्री अनिमेष कुमार पराशर, नगर आयुक्त, पटना
- श्री विजय प्रकाश मीना, अपर सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार
- श्री प्रभात कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम
- श्री योगेश कुमार, निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, बिहार
- श्री श्याम बिहारी मीना, निदेशक