SHABD,दानापुर, November 3,
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आज राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दानापुर और दीघा विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में भव्य रोड शो किया।
03 नवंबर, दानापुर (पटना, बिहार):
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दानापुर और दीघा विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में भव्य रोड शो किया।
रोड शो की शुरुआत दीघा ब्रिज से हुई, जिसमें महागठबंधन समर्थित दानापुर विधानसभा प्रत्याशी रीतलाल यादव और दीघा विधानसभा प्रत्याशी दिव्या गौतम भी हजारों समर्थकों के साथ शामिल हुए।
रोड शो दानापुर बाजार, नासरीगंज बस स्टैंड और सैनिक चौक होते हुए आगे बढ़ा, जहाँ जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने लालू प्रसाद यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा —
“बिहार में परिवर्तन का समय आ गया है। जनता अब विकास, रोजगार और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर मतदान करेगी। महागठबंधन की जीत से बिहार में एक नई दिशा और नई सोच की शुरुआत होगी।”
वीडिओ
Caption :
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आज राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दानापुर और दीघा विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में भव्य रोड शो किया।
Patna Lalu Yadav’s grand road show was held in Danapur – Digha in support of Mahagathbandhan candidates SHABD,दानापुर, November 3,
patna Lalu Yadav grand road show was held in Danapur – Digha in support of Mahagathbandhan candidates












