पटना से स्थानीय संपादक जितेंद्र कुमार सिन्हा।
अयोध्या की तर्ज पर पटना के इस्कॉन मंदिर में भी इस साल भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। 1 नवंबर 2024 को मंदिर प्रांगण में 1 लाख 25 हजार दीपक जलाए जाएंगे।
3 नवंबर से छठ व्रतियों के लिए पूजा सामग्री का निःशुल्क वितरण करेगा। इसके लिए मंदिर परिसर में रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाएगी।
इस्कॉन के प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने बताया कि इस महीने को भगवान दामोदर को समर्पित माना गया है और इस दौरान दीपदान का विशेष महत्व होता है। इस कारण पूरे महीने इस्कॉन पटना में दीपदान किया जाएगा।
1 नवंबर को दीपोत्सव का आयोजन होगा, और अगले दिन 2 नवंबर को मंदिर परिसर में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया है।
इस पूजा में हलवे का गोवर्धन पर्वत बनाकर भगवान को अर्पित किया जाएगा। विशेष पूजा और गोवर्धन परिक्रमा के बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण होगा। गोवर्धन पूजा के अवसर पर परिक्रमा को विशेष लाभकारी माना गया है, जिससे भगवान की कृपा और जीव की मुक्ति की प्राप्ति होती है।
श्री दास ने यह भी बताया कि बिहार में छठ महापर्व का विशेष महत्व है, इसलिए इस्कॉन मंदिर 3 नवंबर से छठ व्रतियों के लिए सामग्री का निःशुल्क वितरण करेगा। इसके लिए मंदिर परिसर में रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाएगी।
1stNovember 1.25lakh lamps will be lit at ISKCON temple in Patna, and Chhath Puja materials will be distributed on the 3rd