पटना से जितेंद्र कुमार सिन्हा की रिपोर्ट|
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 22 सितम्बर ::
तृतीय भारतीय न्यूरोरिहैबिलिटेशन कॉन्फ्रेंस ऑफ ऑक्युपेशनल थेरेपी (INCOT-2025) का दो दिवसीय सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। नई दिल्ली स्थित इंडियन स्पाइनल इंजरीज सेंटर में चेतनाफाउंडेशन के तत्वावधान में 20 और 21 सितम्बर 2025 को आयोजित हुआ।
यह सम्मेलन देश-विदेश के विशेषज्ञों, शिक्षाविदों, प्रोफेशनल्स और छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ, जिसमें न्यूरोरिहैबिलिटेशन और ऑक्युपेशनल थेरेपी से जुड़े शोध, अनुभव और ज्ञान का आदान–प्रदान किया गया।
सम्मेलन की प्रमुख विशेषताएँ
- कुल 18 वैज्ञानिक शोध-पत्र और 8 वैज्ञानिक पोस्टर प्रस्तुतियाँ हुईं।
- 9 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
- लगभग 250 प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी की।
- सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने व्यक्तिगत और समूह प्रस्तुतियाँ दीं।
- देशभर के 8 प्रमुख ऑक्युपेशनल थेरेपी कॉलेजों से छात्रों ने शिरकत की।
विशेषज्ञों की सक्रिय भागीदारी-
सम्मेलन में डॉ. दीपक, डॉ. शुभा, डॉ. नूर, डॉ. गीता, डॉ. मुरली, डॉ. मंजूषा, डॉ. सुजाता, डॉ. स्मिता, डॉ. रुचि और डॉ. रॉबिन सहित अनेक नामचीन विशेषज्ञों ने सहभागिता की।
इसके अतिरिक्त, सुप्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉ. एस. के. मीना, डॉ. आर.के. शर्मा, डॉ. अनुप, डॉ. राशिदा, डॉ. विजय, डॉ. रोशन और डॉ. सुनीता की उपस्थिति ने सम्मेलन को और प्रभावशाली बनाया।
नेतृत्व और आयोजक टीम की भूमिका-
- डॉ. संतोष कुमार, निदेशक चेतना फाउंडेशन, ने सम्मेलन का नेतृत्व किया। उन्होंने भारत में न्यूरोरिहैबिलिटेशन और समावेशी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
- डॉ. प्रियदर्शी आलोक, आयोजन सचिव, ने कार्यक्रम संचालन और समन्वय को सफल बनाया।
- डॉ. जोगिंदर, सह-आयोजन सचिव, ने व्यवस्थाओं और तकनीकी संचालन में अहम भूमिका निभाई।
- डॉ. प्रियंका विजय, वैज्ञानिक अध्यक्ष, ने सम्मेलन के वैज्ञानिक सत्रों को सुचारू रूप से संपन्न कराया।
समापन संदेश-
इस दो दिवसीय आयोजन का समापन इस आह्वान के साथ हुआ कि भारत को न्यूरोरिहैबिलिटेशन सेवाओं के सशक्तीकरण और ऑक्युपेशनल थेरेपी की शिक्षा तथा क्लिनिकल प्रैक्टिस को मजबूती के लिए साझेदारी और सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है।
INCOT-2025 न केवल अकादमिक संवाद का केंद्र बना, बल्कि सहयोग, नवाचार और समावेशन की भावना का भी उत्सव रहा।
New Delhi | Third Indian Neurorehabilitation Conference of Occupational Therapy (INCOT-2025) Successfully Concluded












