SHABD,New Delhi, November 25,
Synopsis : अयोध्या के श्रीराम मंदिर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। उदित नारायण ने इस मौके को ऐतिहासिक बताया और सभी को शुभकामनाएं दी।
Story Line : नवंबर 25, नई दिल्ली:
अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध पार्श्वगायक उदित नारायण भी शामिल हुए।
उदित नारायण ने कहा कि मुझे इस ऐतिहासिक पल में शामिल होने का सौभाग्य मिला। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं और आम लोगों को ध्वजारोहण की शुभकामनाएं दी।
उदित नारायण ने यह भी कहा कि वह मिथिला से हैं और प्रभु श्रीराम उनके जमाई हैं। उन्होंने इस अवसर को बेहद खास और पुण्यपूर्ण बताया।
बाइट- उदित नारायण, पार्श्वगायक
New Delhi Famous playback singer Udit Narayan said – I am from Mithila, and Lord Ram is our son-in-law, SHABD,New Delhi, November 25,












