पटना से जितेन्द्र कुमार सिन्हा।
भारत सरकार के युवा मामलो एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र संगठन, पटना इकाई ने स्वच्छता पखवाड़े का समापन किया।
यह कार्यक्रम “राम जानकी प्रगति सेवा संस्थान” और “सम्भव” संस्था की संस्थापिका-सह-सचिव अर्पणा बाला के नेतृत्व में पटना सिटी के नारायणी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुआ।
कार्यक्रम में छात्राओं को स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि स्वच्छता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
“सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान” के सचिव सुनील सरला की टीम ने कठपुतली नृत्य का प्रदर्शन किया। इस नृत्य के माध्यम से स्वच्छता का संदेश प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी ने सराहा।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और दूसरों को भी जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। इसके बाद अर्पणा बाला के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। जुलूस के माध्यम से विद्यालय के आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर नारायणी कन्या विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉक्टर मोहम्मद नसीरूद्दीन, कई शिक्षक-शिक्षिकाएं, सामाजिक कार्यकर्त्ता शम्मी कपूर, भोला प्रसाद, और संस्था के कार्यकर्त्ता शाकम्भरी, अंशुमाली, शिवम जी सहाय, सुन्दरम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।