spot_img
Monday, October 13, 2025
Homeबिहारनालंदानालंदा में कार 20 फीट गड्ढे में गिरी, 3 लोगों की मौके...

नालंदा में कार 20 फीट गड्ढे में गिरी, 3 लोगों की मौके पर ही मौत, एक घायल

-

SHABD,नालंदा, August 24,

नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत सोसंदी गांव के पास आज सुबह एक तेज रफ्तार मारुति क्रेटा कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी।

24 अगस्त, नालंदा (नालंदा, बिहार):

 नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत सोसंदी गांव के पास आज सुबह एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। इस भीषण हादसे में कार सवार चार में से तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सुबह के समय जब लोग खेत की ओर जा रहे थे, तभी उनकी नजर सड़क किनारे गड्ढे में पलटी हुई कार पर पड़ी। उन्होंने तुरंत शोर मचाकर अन्य ग्रामीणों को बुलाया और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही रहुई थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला तथा गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रहुई भेजा, जहां उसका इलाज जारी है।

फिलहाल मृतकों और घायल की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बाइट :स्थानीय ग्रामीण

Caption:

नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत सोसंदी गांव के पास आज सुबह एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी।

Nalanda | Severe road accident in Nalanda, 3 people died on the spot, victims yet to be identifiedSHABD,नालंदा, August 24,

News Update –

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। मरने वालों में सरमेरा थाना क्षेत्र के मोती बिगहा गांव निवासी अरविंद पासवान, महमदपुर निवासी पवन कुमार, शेखपुरा जिला के शेखोपुर सराय के अस्थाना निवासी सन्नी राज है।

वहीं, घायल सरमेरा थाना क्षेत्र निवासी गुलशन कुमार है। सभी की उम्र करीब 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है।

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts