नगर थाना चौक से पुलिस ने दबोचा, नये कानून के तहत अकूत संपत्ति ज़ब्त होगी।
मोतिहारी। निखिल विजय सिंह की रिपोर्ट।
पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वर्षों से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी शराब माफिया संजीव यादव को मोतिहारी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि इसने शराब तस्करी अकूत संपत्ति अर्जित की है। नये कानून के तहत इसकी संपत्ति जब्त होगी।
पुलिस उसकी तलाश में वर्षों से जुटी थी और लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन वह गिरफ्त में नहीं आ रहा था। लेकिन उसकी पुत्री मैट्रिक की परीक्षा दे रही थी। बेटी से मिलने आया और पकड़ा गया।
संजीव यादव करीब एक दर्जन शराब मामलों में वांछित था और सालों से फरार था। उसकी बेटी मोतिहारी में मैट्रिक की परीक्षा दे रही थी। जैसे ही पुलिस को इसकी भनक लगी, वह सक्रिय हो गयी। पुलिस तंत्र पूरी तरह अलर्ट था। जैसे ही संजीव यादव अपनी बेटी से मिलने पहुंचा, पुलिस ने उसे नगर थाना चौक से धर-दबोचा।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि
संजीव पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के अलावा पूर्णिया सहित कई जिलों में शराब का कारोबार करता था। वह अंतरजिला गिरोह का सरगना था और शराब से अकूत संपत्ति अर्जित की है। नए कानून के तहत उसकी संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया जारी है।
यह भी बताया कि – संजीव का छोटा भाई राजकुमार यादव और उसका साला शंकरसरैया का रंजीत कुमार भी शराब के मामलों में वांछित हैं। तीन मामलों में नामजद अभियुक्त भी हैं। इन लोगों ने भी शराब के अवैध कारोबार से काफी धन कमाया है। फिलहाल दोनों फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
एएसपी शिवम धाकड़ के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अपर थानाध्यक्ष मंदन कुमार, एसआई रामप्रवेश सिंह और सिपाही-चौकीदार शामिल थे। पकड़े गए संजीव यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।Photo- देश वाणी।
Wanted Liquor Mafia Sanjeev Yadav Arrested
Wanted Liquor Mafia Eluded Police for Years, Arrested While Meeting Daughter During Matric Exam