रक्सौल। अनिल कुमार।
बृहस्पतिवार को भारत विकास परिषद शाखा रक्सौल के तत्वावधान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 128वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में समारोहपूर्वक मनायी गयी।
यह कार्यक्रम कौड़िहार चौक स्थित परिषद के कार्यालय में संरक्षक अवधेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और ‘वन्दे मातरम्’ गीत के साथ हुआ। इसके बाद भारत माता और नेताजी सुभाषचंद्र बोस के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर अवधेश सिंह ने नेताजी के अदम्य साहस और योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी वीरता और देशभक्ति के सम्मान में पूरा देश पराक्रम दिवस मना रहा है।
परिषद के सचिव सह मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने कहा कि नेताजी के त्याग और समर्पण को कृतज्ञ राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।
वहीं, कला एवं संस्कृति संयोजक अजय कुमार ने युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। प्रशांत कुमार ने नेताजी के सच्चे व्यक्तित्व और निःस्वार्थ सेवा को देश के लिए अनुकरणीय बताया।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन नीतेश कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर अवधेश सिंह, रजनीश प्रियदर्शी, प्रशांत कुमार, अजय कुमार, नीतेश कुमार सिंह, विनोद रौनियार, राम एकबाल प्रसाद, देवेन्द्र सिंह और विंध्याचल पाण्डेय समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।
फोटो: जयन्ती पर याद किये गये नेताजी सुभाषचंद्र बोस। फोटो- देश वाणी।
Netaji Subhas Chandra Bose’s 128th Birth Anniversary Celebrated as Parakram Diwas