spot_img
Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeBig Breakingभारत में पहली बार मोतिहारी में शौर्य वेदनम उत्सव : गॉंधी मैदान...

भारत में पहली बार मोतिहारी में शौर्य वेदनम उत्सव : गॉंधी मैदान में 7 से 8 मार्च तक तीनों सेनाओं के युद्धक साजो-सामान की प्रदर्शनी

-

दो दिवसीय कार्यक्रम में भारतीय सेना के स्थल, जल और वायु तीनों विंग लेंगे हिस्सा।

Motihari|East Champaran Today’sBigBreakingDefenceNewsreport by निखिल विजय कुमार सिंह|

मोतिहारी: गांधी मैदान में 7 और 8 मार्च को दो दिवसीय शौर्य वेदनम उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के युद्ध उपकरणों की भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह जानकारी सांसद एवं पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज गांधी कॉम्प्लेक्स में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में सेना के आधुनिक साजो-सामान को देखने का सुनहरा अवसर मिलेगा। विशेष रूप से युवाओं और आम जनता को सेना के विभिन्न क्रियाकलापों को करीब से जानने का मौका मिलेगा। भारतीय सेना न केवल रणभूमि में अपना पराक्रम दिखाती है, बल्कि देशवासियों से संवाद स्थापित कर इस तरह के आयोजनों के माध्यम से उन्हें अपनी सशस्त्र शक्तियों से अवगत भी कराती है।

गौरतलब है कि यह ऐतिहासिक अवसर महात्मा गांधी की कर्मभूमि मोतिहारी को प्राप्त हुआ है, जहां लोग भारतीय सेना के शौर्य और साहस को प्रत्यक्ष रूप से देख सकेंगे।

Shaurya Vedanam Utsav: Exhibition of Warfare Equipment of All Three Armed Forces at Gandhi Maidan, Motihari from March 7 to 8

“Shaurya Vedanam” Program in Motihari on March 7-8, Free Entry for the Public

मोतिहारी में सेना का शौर्य वेदनम कार्यक्रम 7-8 मार्च को, आमजन के लिए प्रवेश नि:शुल्क, तैयारियाँ पूरी

गांधी मैदान में सेना के पराक्रम और आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन, जॉब फेयर भी लगेगा

मोतिहारी के गांधी मैदान में 7 और 8 मार्च 2025 को भारतीय सेना द्वारा शौर्य वेदनम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें सेना के सामर्थ्य, पराक्रम और आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन होगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसी पहचान पत्र या पास की आवश्यकता नहीं होगी। आम जनता गेट नंबर 4, 5, 6 और 7 से प्रवेश कर सकती है।

कार्यक्रम का उद्घाटन और मुख्य अतिथि

इस कार्यक्रम का उद्घाटन 7 मार्च को सुबह 10:00 बजे बिहार के माननीय राज्यपाल, रक्षा संबंधी स्थायी समिति के सभापति, भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधिकारी और मोतिहारी के सांसद राधा मोहन सिंह द्वारा किया जाएगा।
8 मार्च को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सेना के पराक्रम का प्रदर्शन

इस दो दिवसीय कार्यक्रम में भारतीय सेना के स्थल, जल और वायु तीनों विंग हिस्सा लेंगे। सेना द्वारा उपयोग किए जाने वाले आधुनिक हथियारों और उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें शामिल होंगे:

  • एयर क्राफ़्ट
  • बोफ़ोर्स तोप
  • T-90 टैंक
  • AK-47 सहित अन्य आधुनिक अस्त्र-शस्त्र

इस दौरान सेना के जवानों द्वारा डॉग शो, रोबोटिक मल्स, मार्शल आर्ट, मोटरसाइकिल डिस्प्ले और ऑपरेशनल डेमो का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

रोमांचक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

कार्यक्रम के दौरान भारतीय संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी। सेना की ओर से छऊ नृत्य, भांगड़ा, खुकरी डांस जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

युवाओं के लिए सुनहरा अवसर – जॉब फेयर

इस आयोजन में सेना द्वारा जॉब फेयर भी लगाया जाएगा, जिसमें युवाओं को सेना में भर्ती प्रक्रिया और एक सैनिक की दिनचर्या की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए नए करियर के अवसरों पर भी चर्चा की जाएगी।

सेना को करीब से जानने का अवसर

यह आयोजन “Know Your Army” की थीम पर आधारित है, जिसमें लोग सेना की कार्यप्रणाली को करीब से समझ सकेंगे। प्रदर्शनी और रोमांचक डिस्प्ले से यह कार्यक्रम युवाओं के लिए प्रेरणादायक साबित होगा।

सांसद राधा मोहन सिंह की अपील

सांसद राधा मोहन सिंह ने जिले के लोगों से गांधी मैदान आकर सेना के पराक्रम को देखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह देशभक्ति और रोमांच से भरपूर एक दुर्लभ अवसर होगा, जिसमें हर नागरिक को शामिल होना चाहिए।

समय और स्थान

📍 स्थान: गांधी मैदान, मोतिहारी
📅 तारीख: 7-8 मार्च 2025
समय: सुबह 9:00 बजे से शुरू

यह कार्यक्रम आम जनता के लिए पूरी तरह से नि:शुल्क होगा।

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts