spot_img
Saturday, July 19, 2025
HomeBreakingशिक्षा से ज्यादा गुटबाज़ी व दादागिरी, बेतिया कोचिंग में चाकूबाजी व आगज़नी,...

शिक्षा से ज्यादा गुटबाज़ी व दादागिरी, बेतिया कोचिंग में चाकूबाजी व आगज़नी, छात्र की मौत, दो गिरफ्तार

-

बेतिया पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया

देशवाणी
बेतिया: शहर से सटे एक कोचिंग संस्थान के छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प में एक छात्र की मौत हो गयी। इस घटना से अभिभावकों में दहशत का माहौल है। उनका मानना है कि आजकल कोचिंग में बच्चों के बीच गुटबाजी व दादागिरी का माहैल बढ़ रहा है।

बेतिया पुलिस अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई कॉलोनी नहर से पूर्व स्थित आरडी कोचिंग के बाहर 4 मार्च 2025 को कोचिंग के एक पूर्ववर्ती व वर्तमान छात्रों में हिंसक झड़प हुई। जिसमे एक पूर्व छात्र दिव्यांशु (वर्तमान पता पूर्वी कारगहिया) को चाकूमार दी गई, जिसकी चिकित्सा के क्रम में मृत्यु हो गई।

इतना ही नहीं चाकूबाजी की घटना के पश्चात पूर्वी करगहिया के कुछ युवकों ने पेट्रोल छिड़ककर आरडी कोचिंग में आगजनी की गई।


घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पहुंच कर आरोपी दो युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक बेतिया डॉ शौर्य कुमार सुमन ने स्वयं घटनास्थल पहुंच कर स्थिति का आकलन किया और आवश्यक निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेतिया सदर ने घटनास्थल पर अग्निशमन की गाड़ी, विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम और श्वान दस्ता की टीम को बुलाया। चाकू बाजी की उपर्युक्त घटना के सम्बंध में पुलिस काण्ड अंकित कर अग्रेत्तर कारवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि घटना के प्रत्येक पहलू पर सतत तीक्ष्ण दृष्टि बनाए हुई है। बेतिया पुलिस ने आमजन से अपील किया है कि इस सम्बंध में किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं दें और सामाजिक सौहार्द बनाए रखें।

शिक्षा से ज्यादा दादागिरी, बेतिया कोचिंग में चाकूबाजी व आगज़नी छात्र की मौतबेतिया पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार कियादेशवाणबेतबेतिया पुलिस अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई कॉलोनी नहर से पूर्व स्थित आरडी कोचिंग के बाहर 4 मार्च 2025 को कोचिंग के एक पूर्ववर्ती व वर्तमान छात्रों में हिंसक झड़प हुई।

जिसमे एक पूर्व छात्र दिव्यांशु (वर्तमान पता पूर्वी कारगहिया) को चाकूमार दी गई, जिसकी चिकित्सा के क्रम में मृत्यु हो गई। इतना ही नहीं
चाकूबाजी की घटना के पश्चात पूर्वी करगहिया के कुछ युवकों ने पेट्रोल छिड़ककर आरडी कोचिंग में आगजनी की गई।


घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पहुंच कर आरोपित दो युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक बेतिया डॉ शौर्य कुमार सुमन ने स्वयं घटनास्थल पहुंच कर स्थिति का आकलन किया और आवश्यक निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेतिया सदर ने घटनास्थल पर अग्निशमन की गाड़ी, विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम और श्वान दस्ता की टीम को बुलाया। चाकू बाजी की उपर्युक्त घटना के सम्बंध में पुलिस काण्ड अंकित कर अग्रेत्तर कारवाई कर रही है।

पुलिस का कहना है कि घटना के प्रत्येक पहलू पर सतत तीक्ष्ण दृष्टि बनाए हुई है। बेतिया पुलिस ने आमजन से अपील किया है कि इस सम्बंध में किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं दें और सामाजिक सौहार्द बनाए रखें।

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts