spot_img
Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeBreakingहोली से पहले नेपाल से भारी मात्रा में आ रही शराब, कुछ...

होली से पहले नेपाल से भारी मात्रा में आ रही शराब, कुछ पकड़े भी जा रहे, 148 बोतलें ज़ब्त, दो गिरफ्तार

-

रक्सौल। अनिल कुमार।

होली पर्व नजदीक आते ही शराब तस्करी के मामले बढ़ने लगे हैं। सूत्रों की माने तो नेपाल से भारी मात्रा में शराब की खेपें आ रही हैं। जिससे से कुछ तस्करों के मंसूबों को फेल करने में पुलिस व आबकारी विभाग को सफलता भी मिल रही है।

सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर 148 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब ज़ब्त की है। तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

आबकारी इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से भारी मात्रा में शराब की खेप बिहार लाई जा रही है। सूचना के आधार पर टीम गठित कर विशेष तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को नेपाल की ओर से बोरा लेकर आते देखा गया। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो दोनों भागने लगे, लेकिन त्वरित कार्रवाई कर पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।

तलाशी में उनके पास से दो बोरों में छिपाकर लाई गई 148 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार तस्करों की पहचान कोटवा निवासी हीरालाल बैठा के पुत्र कुंजेश कुमार और जगरनाथ ठाकुर के पुत्र मन्नू कुमार के रूप में हुई है।

इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद ने बताया कि बरामद शराब के साथ तस्करों की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है। दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि होली के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि अवैध शराब की तस्करी पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके। विभाग पूरी तरह सतर्क है और किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

फोटो – होली से पहले शराब तस्करी तेज, नेपाल से लाई जा रही 148 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Motihari |Large Quantity of Liquor Being Smuggled from Nepal Before Holi, Some Caught
148 Bottles Seized, Two Arrested

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts