मोतिहारी।निंखिल विजय कुमार सिंह।
बिहार के कोटवा क्षेत्र में पुलिस और एसटीएफ (विशेष कार्य बल) की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राज्यीय अफीम तस्करी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 4 किलो अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गयी अफीम की अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 4 करोड़ रुपये बताई गयी है।
डीपउ मोड़ से पहली गिरफ्तारी
डीएसपी सदर-2 जितेश पांडेय ने बताया कि एसटीएफ से मिली जानकारी के आधार पर कोटवा थाना क्षेत्र के दीपउ मोड़ के पास छापेमारी की गई। यहां एक व्यक्ति को एक काले बैग के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि बैग में अफीम है और वह इसे फरीदाबाद (हरियाणा) ले जा रहा था। आरोपी की पहचान सोमपाल कुमार उर्फ सोनू कुमार, निवासी सुगरी थाना नागल, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई।
सोनू की निशानदेही पर दो और गिरफ्तारियां
सोनू की जानकारी पर पुलिस ने पिपराकोठी के बलथरवा गांव में रोजा मियां के घर पर छापा मारा और नरेश साह (पिता – जगदीश साह, वार्ड 12, थाना – अमरपुर, जिला – बांका) को गिरफ्तार किया। इसके बाद नरेश की निशानदेही पर पुलिस ने मधुबन से शंभू गुप्ता (पिता – चंद्रदेव साह, वार्ड 15, जितौरा, मधुबन) को भी दबोचा।
तस्करों के आपराधिक रिकॉर्ड
- नरेश साह पहले भी अफीम के मामले में मध्यप्रदेश के मंदसौर थाना से गिरफ्तार हो चुका है और 11 साल की जेल की सजा काट चुका है।
- शंभू गुप्ता पर मारपीट, हत्या (मुफस्सिल थाना) और अपहरण (बोकारो, झारखंड) के मामले दर्ज हैं। वह भी जेल जा चुका है।
बरामदगी और अन्य संदिग्धों की तलाश
गिरफ्तार सोनू के पास से पुलिस को 4 किलो अफीम के अलावा 55 हजार रुपये नकद और चार मोबाइल फोन मिले हैं। इस गिरोह से जुड़े बलथरवा निवासी रोजा मियां और नेपाल के बीरगंज निवासी धुरेंद्र की तलाश की जा रही है। पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है ताकि अन्य तस्करों तक भी पहुंचा जा सके।
एफआईआर दर्ज, जांच जारी
कोटवा थाना में इस पूरे मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई में डीएसपी जितेश पांडेय, कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय, एसआई अनीश कुमार सिंह, सूर्यकांत कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
यह कार्रवाई अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
Motihari |Three Arrested in Inter-State Narcotics Racket in Kotwa, Motihari; Opium Worth ₹4 Crore Seized