spot_img
Tuesday, October 14, 2025
HomeबिहारमोतिहारीMotihari News : पुलिस ने चोरी की स्विफ्ट कार पकड़ी, चालक फरार

Motihari News : पुलिस ने चोरी की स्विफ्ट कार पकड़ी, चालक फरार

-

Motihari | मेहसी | संवाददाता|

मेहसी थाना क्षेत्र में पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर चोरी की स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है। यह गाड़ी कोठियां हरिराम गाँव निवासी मोहन राय के घर के पास खड़ी मिली। हालांकि, कार को छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस संदिग्ध की तलाश में छापेमारी कर रही है।


सूचना पर कार्रवाई-

थानाध्यक्ष शानू गौरव ने बताया

“पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहन राय के निवास पर एक संदिग्ध कार खड़ी है। सत्यापन के लिए एसआई कौशल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच में पुष्टि हुई कि कार चोरी की है।”


प्राथमिकी दर्ज, छापेमारी जारी-

इस घटना को लेकर बेगूसराय जिले के नवाँ कोठी थाना क्षेत्र के टेकनपूरा निवासी अवधेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मेहसी पुलिस फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।


सड़क परिवहन कंपनी की गाड़ी थी चोरी-

बरामद की गी गाड़ी एक रोडवेज कंपनी द्वारा चलाई जा रही थी। जानकारी के अनुसार, इसे वैशाली जिला के लालगंज क्षेत्र के रसूलपुर निवासी चालक कामख्या सिंह चला रहे थे।


जांच में सामने आ रहे नए बिंदु-

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार मेहसी तक कैसे पहुंची और चोरी की घटना से जुड़े किन-किन पहलुओं पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस इन सभी बिंदुओं की गहन जांच कर रही है।


पुलिस का दावा: जल्द होगा खुलासा-

थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि मामले का सच जल्द ही सामने लाया जाएगा और चोरी की वारदात का उद्भेदन कर लिया जाएगा।


Motihari | Stolen Swift Dzire Car Recovered from Kothiyan Hariram in Mehsi, Driver Absconding.

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts