Motihari | Police administration News |
पहले दिन उठाए गए तीन अहम विषय, साइबर डीएसपी ने दिया अनुशासन का पाठ-
मोतिहारी स्थित पुलिस केंद्र के स्मार्ट क्लास रूम में शनिवार को नवनियुक्त पुलिस कर्मियों के लिए विशेष पाठशाला का आयोजन किया गया। इस पहल के तहत एक साथ 400 नए पुलिसकर्मियों को आधुनिक समय की चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रशिक्षित किया गया।
इस प्रशिक्षण में लघु अधिनियम, वृहद अधिनियम, सूचना प्रौद्योगिकी और अनुशासन जैसे विषयों पर गहन जानकारी दी गई।
सत्र का नेतृत्व साइबर थाना के डीएसपी अभिनव पराशर ने किया। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को कानून की बारिकियों से अवगत कराया।
लघु अधिनियम के अंतर्गत मामूली अपराधों, गिरफ्तारी प्रक्रिया व जांच के तरीकों पर चर्चा की गई। साथ ही, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) के तहत लागू नए नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई।
वृहद अधिनियम खंड में प्रमुख रूप से भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी), भारतीय साक्ष्य अधिनियम और पुलिस अधिनियम 1861 सहित जरूरी कानूनों के बारे में बताया गया।
इसके साथ ही, प्रशिक्षु डीएसपी ने पुलिस अनुशासन, वर्दी पहनने के नियम, वरिष्ठ अधिकारियों को सलामी देने का तरीका और जनता से व्यवहार संबंधी आवश्यक बातें स्पष्ट कीं।
डीएसपी अभिनव पराशर ने कहा
“नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को स्मार्ट क्लासरूम में आधुनिक तकनीक से तैयार किए गए पाठ्यक्रम द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।”
ज्ञात हो कि मोतिहारी में अभी कुल 552 नये पुलिसकर्मी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जिन्हें इसी तरह से अलग-अलग चरणों में आवश्यक जानकारी और व्यवहारिक शिक्षा दी जा रही है।
Motihari’s New Police Recruits Begin Special Classes in Smart Classrooms