रक्सौल। अनिल कुमार।
बीआरसी में सक्षमता परीक्षा के दौरान शिक्षकों से 200 रुपये घूस लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के अगले ही दिन, जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) संजीव कुमार और डीपीओ साहेब आलम ने बीआरसी पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान लेखपाल हासिम रजा को घूस लेते पाया गया।
डीईओ संजीव कुमार ने बताया कि हासिम रजा के खिलाफ रक्सौल थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। गौरतलब है कि एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें हासिम रजा को शिक्षकों से पैसे लेते देखा गया। हालांकि, ‘देश वाणी’ समाचारपत्र वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
इस घटना के बाद बीआरसी में अफरा-तफरी का माहौल है, और कई शिक्षक स्थिति जानने के लिए बीआरसी कार्यालय पहुंचे। मौके पर बीईओ रंजना कुमारी समेत अन्य शिक्षा पदाधिकारी भी मौजूद थे।
Raxaul: Video of accountant taking alleged bribe from teachers in BRC goes viral, FIR registered after investigation
वायरल वीडियो के बाद बीआरसी में जांच करती टीम।फोटो- सौ. इंटरनेट मीडिया।