#MotihariSmugglingNews| Raxaul|अनिल कुमार की रिपोर्ट|
रक्सौल में बड़ी कार्रवाई:
रक्सौल पुलिस ने एसडीपीओ मनीष आनंद के नेतृत्व में नेपाल से आ रही भारी मात्रा में चरस के साथ दो तस्करों को दबोच लिया है। इनके पास से कुल 4.6 किलो नेपाल निर्मित चरस बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
तस्करी का पता और गिरफ्तारी:
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से चरस की बड़ी खेप आदापुर क्षेत्र में दाखिल होने वाली है। सूचना के आधार पर आदापुर के कोरैया मार्ग पर जांच अभियान चलाया गया। तभी दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनका पीछा कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। तलाशी में तस्करों के पास से 4.6 किलो चरस बरामद हुई।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान:
गिरफ्तार तस्करों में से एक अरमान मियां, सिरिसिया कला का निवासी और दूसरा नाहिद देवान, जमुनभार गांव का निवासी है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे नेपाल के बिरगंज से कृष्ण कुमार नामक व्यक्ति से चरस लेकर आ रहे थे और इसे मुजफ्फरपुर में सप्लाई करना था।
पुलिस की कार्यवाही और अपील:
एसडीपीओ मनीष आनंद ने बताया कि इतनी बड़ी खपत सीमा पार के सक्रिय गिरोहों की संलिप्तता दर्शाती है। पुलिस इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने के लिए जांच कर रही है। बरामद चरस को जब्त कर दिया गया है और दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उन्होंने जनता से अपील की है कि इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशे के जाल से बचाया जा सके।
यह कार्यवाही नशे की तस्करी रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।
Motihari | Raxaul| Two smugglers arrested with hashish brought from Nepal, valued at ₹3 crores