रक्सौल, अनिल कुमार।
एसएसबी और सामाजिक संस्था की संयुक्त कार्रवाई,भारत- नेपाल बॉर्डर पर बड़ी सफलता
नेपाल ले जाए जा रही दो नाबालिग बहनों को मानव तस्करी से पहले ही बचा लिया गया। गाजियाबाद से लाई गई इन बच्चियों को रक्सौल बॉर्डर पर 47वीं वाहिनी एसएसबी, मानव तस्करी रोधी इकाई और प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में छुड़ाया।
दो तस्कर पकड़े गए
इस मामले में उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो तस्कर – मोहम्मद रिजवान उर्फ अमन और मोहम्मद शेख को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि मोहम्मद शेख पहले से शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है।
मैत्री ब्रिज पर चेकिंग में खुला मामला
विश्वसनीय सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर विकास कुमार के नेतृत्व में एसएसबी की टीम ने रक्सौल स्थित मैत्री पुल के पास चेकिंग अभियान शुरू किया। रात करीब 9 बजे दो युवकों के साथ दो किशोरियों को नेपाल में प्रवेश करते हुए रोका गया। पूछताछ और काउंसलिंग में मामला सामने आया।
नाबालिग लड़कियों को झांसे में लेकर गाजियाबाद से लाया गया
दोनों लड़कियाँ, जिनकी उम्र 15 और 16 वर्ष है, गाजियाबाद की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि मोहम्मद रिजवान ने हसीना को खुद से और शायरा को अपने दोस्त मोहम्मद शेख से शादी का झांसा देकर फुसलाया। रक्सौल पहुंचने पर मोहम्मद शेख ने उनके ठहरने की पहले से व्यवस्था कर रखी थी।
शादी के नाम पर किया शारीरिक शोषण
लड़कियों ने बताया कि शादी का झांसा देकर दोनों तस्करों ने उनका शारीरिक शोषण भी किया। शायरा को जब यह पता चला कि मोहम्मद शेख पहले से शादीशुदा है, तो उसने विरोध किया। लेकिन आरोपी ने उसे तलाक देने का झूठा वादा करके गुमराह किया।
समय रहते सुरक्षा एजेंसियों ने बचाया
दोनों लड़कियों को नेपाल ले जाकर बेचने की योजना थी, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हरैया थाना को सौंप दिया गया।
गाजियाबाद पुलिस कर रही थी तलाश
जब गाजियाबाद पुलिस से संपर्क किया गया, तो पता चला कि दोनों बच्चियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट अपहरण, धमकी और चोरी के आरोपों के साथ पहले ही दर्ज थी। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।
टीम में कौन-कौन रहे शामिल
इस संयुक्त कार्रवाई में एसएसबी इंस्पेक्टर विकास कुमार, एएसआई खेमराज, हवलदार अरविंद द्विवेदी, सिपाही रेशमा और आर्या लक्ष्मी, प्रयास संस्था से आरती कुमारी और सामाजिक कार्यकर्ता राज गुप्ता शामिल रहे।
फोटो/वीडियो
नेपाल ले जाए जा रही दो नाबालिग बहनों को मानव तस्करी से बचाया गया — दो तस्कर गिरफ्तार
Motihari |Raxaul| Two Minor Sisters Rescued from Human Trafficking Attempt to Nepal, Traffickers Rizwan and Sheikh Arrested