अनिल कुमार की रिपोर्ट।
रक्सौल आरपीएफ व रक्सौल थाने की पुलिस ने गुरुवार को संयुक्त छापेमारी कर करोड़ों रूपये मूल्य के चाइनीज कॉस्टमेटिक इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जब्त किये हैं। सूचना के आधार पर उक्त रेड नागा रोड स्थित शिव प्रसाद के गोदाम में की गयी है।
इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। प्रखंड के सिसवा निवासी संजय पटेल व गांधी नगर वार्ड नंबर 9 निवासी रिजवान आलम को गिरफ्तार कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार नागा रोड निवासी शिव प्रसाद के घर में स्थित गोदाम से 20 पेटी में रखे प्रतिबंधित चाइनीज सामान जब्त किया गया है। जिसका अंतराष्ट्रीय कीमत करीब दो करोड़ रूपएं आंकी गई है।
इसकी जानकारी देते हुए रक्सौल आरपीएफ पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि जब्त माल की बुकिंग करने के लिए मंगलवार को रक्सौल पार्सल में कुछ लोग गए थे। लेकिन माल लेकर स्टेशन पर नहीं गए थे, जिसके कारण बुकिंग नहीं हुई।इसकी भनक लगते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री कश्यप ने पता लगाया कि क्या माल था, जिसकी बुकिंग नहीं हुई। तो पता चला कि चीन से अवैध रूप से लाए गए चाइनीज कॉस्मेटिक व इलेक्ट्रॉनिक सामान है।
जिसका भंडारण नागा रोड निवासी शिव प्रसाद और अजय कुमार के घर में बने गोदाम में किया गया है। जिस घर के गोदाम में छापेमारी हुआ, उस मकान पर जानवी ट्रेडर्स प्रोपराइटर अजय कुमार लिखा हुआ है। इस दौरान रक्सौल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा व आरपीएफ के संयुक्त टीम के द्वारा उक्त कार्रवाई की गयी है।
उक्त कार्रवाई में गोदाम से 20 पेटी माल निकला, जिसमें उक्त सामान रखा गया था. वही इस मामले के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवकों में प्रखंड के सिसवा निवासी संजय पटेल व गांधी नगर वार्ड नंबर 9 निवासी रिजवान आलम को गिरफ्तार कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री कश्यप ने बताया कि रिजवान को उक्त माल मछली बाजार निवासी रूपेश यादव नामक आदमी ने दिया था, जो अभी गिरफ्त से बाहर है।
फोटो -शहर के नागा रोड में हुयी छापेमारी, दो युवक गिरफ्तार