भारी मात्रा में चाइनीज प्रिंटर ज़ब्त
रक्सौल। अनिल कुमार।
रक्सौल पुलिस और एसएसबी 47th वाहिनी (सशस्त्र सीमा बल) की संयुक्त कार्रवाई में 26 अत्याधुनिक चाइनीज प्रिंटर ज़ब्त किए गये हैं। इस दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।

रक्सौल इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा ने बताया
एसएसबी को सूचना मिली थी कि रक्सौल बस स्टैंड के एक गोदाम में बड़ी मात्रा में चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक सामान छुपाकर रखा गया है। इस आधार पर पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त छापेमारी कर 26 उन्नत प्रिंटर ज़ब्त किए।
दो लोग गिरफ्तार, तस्करी नेटवर्क की जांच जारी
छापेमारी के दौरान नेपाल के वीररगंज निवासी कृष्णा प्रसाद और भेलाही निवासी धर्मवीर कुमार को गिरफ्तार किया गया। जब पुलिस ने उनसे सामान के वैध दस्तावेज मांगे, तो वे कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई।
फिलहाल पुलिस और एसएसबी की टीम तस्करी के नेटवर्क की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये प्रिंटर कहां से लाए गए थे और इन्हें कहां भेजा जाना था। बरामद किए गए सामान की बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
जल्द न्यायिक हिरासत में भेजे जाएंगे अभियुक्त-
पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें जल्द ही न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है। इस छापेमारी से तस्करी के बड़े गिरोह के खुलासे की उम्मीद जतायी जा रही है।