Motihari/ Raxaul / Nepal boarder area today breaking by अनिल कुमार।
अनुमंडल के कोइरिया टोली निवासी अपहृत कबाड़ व्यवसायी कन्हैया साह को पुलिस ने बुधवार सुबह रक्सौल के ब्लॉक रोड से सकुशल मुक्त कर लिया। मामले में पुलिस ने अभियुक्त सत्यजीत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मंगलवार सुबह कन्हैया साह का दिनदहाड़े जेल रेड स्थित उनकी दुकान के पास से बंदूक़ के बल पर अपराधियों ने अपहरण कर लिया था।
जिसके बाद पुलिस उनके मुक्त कराने के लिए लगातार प्रयासरत थी। घटना के तुरंत बाद कन्हैया के मुक्त होने की खबर सामने आई, लेकिन पूरे दिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका।
डीएसपी धीरेंद्र कुमार और पुलिस निरीक्षक राजीव नंदन सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रातभर तलाशी अभियान चलाया। बुधवार सुबह कन्हैया की सकुशल वापसी के साथ पुलिस ने मामले में बड़ी सफलता हासिल की। प्रारंभिक जांच में मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।
डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अपहरण के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। कन्हैया साह फिलहाल रक्सौल थाना में हैं, और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
यह घटना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपहृत व्यक्ति की सकुशल वापसी संभव हो सकी। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
फोटो: मुक्त कबाड़ व्यवसायी कन्हैया साह।