बाइक से हो रही थी तस्करी, पुलिस ने 10 किलो 50 ग्राम गांजा ज़ब्त किया
रक्सौल। अनिल कुमार।
आदापुर पुलिस ने नेपाल सीमा क्षेत्र से गांजा जब्त कर बड़ी कार्रवाई की है। तस्करी के आरोप में दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, उनकी अपाचे बाइक से गांजे से भरा झोला बरामद हुआ है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाल से मादक पदार्थों की तस्करी होने वाली है। इस आधार पर सैनिक रोड के बेलदरवा के पास वाहन जांच शुरू की गई। इसी दौरान नेपाल की ओर से आ रही नेपाली नंबर की एक अपाचे बाइक को रोका गया। तलाशी में झोले से 10 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान नेपाल के बारा जिले के बेलहिया निवासी अरुण कुमार (पुत्र मधुसूदन सहनी) और सुजीत कुमार (पुत्र परमेश्वर साह) के रूप में हुई है। वे नेपाल से भारत गांजा ला रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से पकड़े गए।
आदापुर थानाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी ने बताया कि
अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है और अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
इस कार्रवाई से तस्करी करने वाले गिरोहों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि ऐसे अभियानों से क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगेगी।
फोटो: आदापुर पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्करों को दबोचा।
Motihari Raxaul today’s Smuggling News ; Adapur Police Seize Ganja from Nepal Border, Two Nepalese Nationals Arrested for Smuggling
Smuggling Attempt via Bike Foiled, Police Seize 10 Kg 50 Grams of Ganja