रक्सौल | अनिल कुमार
बिहार फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) डीलर 1 फरवरी से हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे गरीब परिवारों को मिलने वाला राशन वितरण पूरी तरह ठप हो गया है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष सर्वदेव राय के नेतृत्व में पीडीएस डीलरों ने बिहार राज्य खाद्य निगम (BSFC) रक्सौल गोदाम पर जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
30,000 रुपये मासिक मानदेय और अन्य मांगें
प्रखंड अध्यक्ष सर्वदेव राय ने बताया कि पीडीएस डीलर 30,000 रुपये मासिक मानदेय, अनुकंपा में उम्र सीमा समाप्त करने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। उन्होंने कहा कि नालंदा जिले के जन वितरण विक्रेता अंबिका प्रसाद यादव 20 जनवरी 2025 से पटना के गर्दनीबाग में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं, लेकिन सरकार ने अब तक उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया है।
डीलरों ने ऐलान किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखेंगे।
हड़ताल से आमजन परेशान, डीलर अडिग
प्रदर्शन में अनुमंडल अध्यक्ष पप्पू आलम, भोला प्रसाद, चंद्रदेव प्रसाद, आबिद हुसैन, सचिदानंद सिंह, प्रदीप कुमार, रविंद्र कुमार, विक्की कुमार, जितेंद्र कुमार यादव, दीपक कुमार, कंचन पंडित, ध्रुपलाल प्रसाद, मुन्ना राम, ईश्वरचंद राम, गिरेंद्र किशोर मिश्रा, आकाश रंजन सहित सैकड़ों डीलर शामिल रहे।
हड़ताल के कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन डीलर अपनी मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने पर अडिग हैं।
फोटो: पीडीएस डीलरों की हड़ताल जारी, बीएसएफसी गोदाम पर किया प्रदर्शन