spot_img
Wednesday, March 12, 2025
spot_img
HomeBreakingमोबाइल चार्जर से आईसीपी पार्किंग में कोयला लदे ट्रक में लगी आग,...

मोबाइल चार्जर से आईसीपी पार्किंग में कोयला लदे ट्रक में लगी आग, एसएसबी की तत्परता से टला बड़ा हादसा

-

Motihari |Raxaul NepalBoarderAteastoday’sBigNews by अनिल कुमार।

इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) पार्किंग में मंगलवार देर रात कोयला लदी एक ट्रक में आग लग गयी। आग लगने के तुरंत बाद वहां मौजूद एसएसबी 47 वाहिनी के जवानों ने अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया और एक बड़ी दुर्घटना टल गयी।

बताया गया है कि मोबाइल के चार्जर के स्पार्क से आग लगी।

रक्सौल के आईपीसी गोदाम में कोयला लदे ट्रक में लगी आग के बुझाते SSB के जवान। वीडियो- देश वाणी।

एसएसबी के आईसीपी प्रभारी निरीक्षक राजवीर यादव ने बताया कि

उक्त ट्रक बनारस से कोयला लेकर नेपाल के बीरगंज जा रहा था। दस्तावेजों के सत्यापन के लिए ट्रक आईसीपी पार्किंग में खड़ी थी। इस दौरान ट्रक में लगे मोबाइल चार्जर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। घटना के समय ट्रक चालक ट्रक से दूर था, जिससे आग तेजी से फैलने लगी।

स्थानीय लोगों ने जब ट्रक में धुआं और आग की लपटें उठती देखीं, तो तुरंत एसएसबी को सूचना दी। एसएसबी के जवान तुरंत हरकत में आए और अग्निशमन विभाग को बुलाकर आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।

कोयला लदा होने के कारण आग तेजी से भड़क सकती थी और आसपास खड़े अन्य वाहनों को भी चपेट में ले सकती थी, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन एसएसबी के जवानों की तत्परता और समय रहते कार्रवाई की वजह से दुर्घटना टल गयी।

इस घटना से आईसीपी प्रशासन और ट्रक चालकों को भी सतर्क रहने की सीख मिली है। एसएसबी ने सभी चालकों से सुरक्षा नियमों का पालन करने और वाहनों में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की अपील की है। इस घटना के बाद आईसीपी प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की बात कही है।

फोटो – रक्सौल आइसीपी पार्किंग में कोयला लदे ट्रक में लगी आग

Motihari| Raxaul| Coal-laden truck catches fire in Raxaul ICP parking
SSB’s prompt action prevents major accident

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts