रक्सौल। अनिल कुमार।
शहर के अनुमंडलीय अस्पताल के सामने स्थित एक पांच मंजिली इमारत में भीषण आग लग गयी। इस घटना में 7 मार्च को गृहस्वामी की बेटी की होने वाली शादी के लिए रखे ₹ 5 लाख के सामान सहित घर का अधिकांश चीजें जलकर राख हो गये।
आग लगते ही लोगों में मची अफरा-तफरी
आग लगते ही पांचवीं मंजिल पर रह रहे लोग किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
तीन दमकल गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि समय रहते आग बुझा ली गई, नहीं तो मुख्य बाजार होने के कारण यह तेजी से फैल सकती थी।
शादी के लिए खरीदा सामान जलकर राख
गृहस्वामी मनोज प्रसाद ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 7 मार्च को होनी थी, जिसके लिए उन्होंने चार से पांच लाख रुपये का सामान खरीदा था। यह सारा सामान इस आग में जलकर राख हो गया।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग का अनुमान
परिवार के अनुसार, आग सबसे पहले पूजा घर में लगी थी, जो तेजी से पूरे घर में फैल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी भयावह थी कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। हालांकि, सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान शॉर्ट सर्किट को वजह मान रहा है।
प्रशासन से मुआवजे की मांग
इस घटना से पीड़ित परिवार सदमे में है। परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ताकि उन्हें आर्थिक मदद मिल सके।
फोटो: पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग की लपटें और धुएँ का गुबार। Photo: देश वाणी।
Motihari Raxaul Massive Fire in a Five-Story Building, Goods Worth Lakhs Kept for Daughter’s Wedding on March 7 Also Burnt in Raxaul