Motihari | रक्सौल | अनिल कुमार|
महदेवा में झोले से बरामद छह सुतली बम, सीमा क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट–
पोखर किनारे संदिग्ध झोला मिलने से हड़कंप–
रक्सौल थाना क्षेत्र के नोनियाडीह पंचायत अंतर्गत महदेवा गांव में मंगलवार की सुबह पोखर के किनारे पड़े एक झोले से छह सुतली बम मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गयी।

नेपाल सीमा से महज करीब 200 मीटर की दूरी पर विस्फोटक जैसे पदार्थ मिलने से सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड में आ गयी।
ग्रामीण की सतर्कता से खुला मामला–
सुबह शौच के लिए पोखर की ओर गए एक युवक की नजर किनारे पर पड़े संदिग्ध झोले पर पड़ी तो उसे आशंका हुई। झोला खोलने पर अंदर सुतली बम जैसे दिखने वाले छह अवैध देसी बम दिखाई दिए, जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
थानाध्यक्ष, एसएसबी टीम और डॉग स्क्वायड ने की जांच–
सूचना मिलते ही रक्सौल थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ महदेवा स्थित एसएसबी कैंप की टीम भी मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की। बम की प्रकृति की पुष्टि के लिए एसएसबी के डॉग स्क्वायड को बुलाया गया, जिसने झोले में सुतली आधारित विस्फोटक सामग्री होने की पुष्टि की।

पहले भी हो चुकी है बम बरामदगी, हाल की चोरी से जुड़ाव की पड़ताल–
स्थानीय लोगों के अनुसार, इसी क्षेत्र में वर्ष 2023 में भी बम बरामद होने की घटना सामने आ चुकी है, जिससे इस बार की बरामदगी को भी संदिग्ध नजरिए से देखा जा रहा है। चार दिन पहले महदेवा गांव के ही संजय सिंह के घर हुई चोरी की वारदात के बाद अब बम मिलने से पुलिस दोनों घटनाओं के संभावित कनेक्शन की भी जांच कर रही है।
अधिकारी व जवान तैनात, बम निष्क्रिय करने की प्रक्रिया शुरू–
मौके पर एसआई रवि कुमार, नकरदेई ओपी प्रभारी भरत कुमार, एसएसबी महदेवा के इंस्पेक्टर उत्तम कुमार सहित कई जवान देर तक कैंप कर स्थिति पर नजर रखते रहे। बरामद सुतली बमों को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, वहीं पुलिस मामले की हर एंगल से गहन जांच कर रही है।
फोटो विवरण
महदेवा गांव के पोखर किनारे झोले से बरामद छह सुतली बमों के पास जांच करती पुलिस और एसएसबी टीम का दृश्य।
Motihari | Raxaul | Six stick bombs found near the pond in Mahadeva village adjacent to the Nepal border, panic in the area
Motihari Raxaul Six stick bombs found near the pond in Mahadeva village adjacent to the Nepal border, panic in the area












