spot_img
Monday, October 13, 2025
Homeबिहारमोतिहारीविधानसभा चुनाव : एसडीएम ने सभी कोषांग अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

विधानसभा चुनाव : एसडीएम ने सभी कोषांग अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

-

रक्सौल।अनिल कुमार।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अनुमंडलीय प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। मंगलवार को स्थानीय अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) मनीष कुमार की अध्यक्षता में सभी कोषांग अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा करना और दिशा-निर्देश जारी करना था।


निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सर्वोच्च प्राथमिकता

एसडीएम मनीष कुमार ने बैठक में स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया की हर अवस्था — नामांकन से लेकर मतदान और मतगणना तक — पारदर्शी तरीके से सम्पन्न की जाएगी। उन्होंने बताया कि अनुमंडल स्तर पर विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग कोषांगों का गठन कर दिया गया है और सभी नोडल पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है।


सभी अधिकारियों को पोर्टल पर जारी निर्देशों से अद्यतन रहने का आदेश

एसडीएम ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर समय-समय पर जारी होने वाले निर्देशों से अद्यतन रहें और उसी के अनुरूप कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था की मजबूती, आदर्श आचार संहिता का पालन और मतदान प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।


आचार संहिता पालन की रणनीति पर चर्चा

बैठक में विशेष रूप से आदर्श आचार संहिता से संबंधित आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों पर विस्तृत चर्चा की गई। एसडीएम ने कहा कि नामांकन से लेकर प्रचार अभियान तक सभी अभ्यर्थियों, समर्थकों और राजनीतिक दलों को आचार संहिता के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।
उन्होंने निर्देश दिया कि ध्वनि विस्तारक यंत्र अधिनियम और लोक संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के प्रावधानों का कड़ाई से पालन कराया जाए।


सभाओं और जुलूसों की वीडियोग्राफी अनिवार्य

एसडीएम ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान होने वाली सभाओं, जुलूसों और नुक्कड़ बैठकों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। किसी भी प्रकार के उल्लंघन की स्थिति में नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि चुनाव प्रचार में मंत्री, सांसद, विधायक या अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


प्रशासनिक समन्वय और त्वरित कार्रवाई पर जोर

एसडीएम मनीष कुमार ने मीडिया कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग और अन्य संबंधित इकाइयों के बीच सतत संवाद बनाए रखने पर बल दिया ताकि किसी भी उल्लंघन की सूचना तुरंत प्राप्त हो और त्वरित कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने निर्देश दिया कि प्रतिदिन आचार संहिता से संबंधित प्रतिवेदन समेकित कर जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग को भेजे जाएं।


अधिकारियों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने का निर्देश

बैठक के अंत में एसडीएम ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे जिम्मेदारीपूर्वक और समयबद्ध तरीके से कार्य निष्पादन सुनिश्चित करें तथा किसी भी स्थिति में उनसे संपर्क बनाए रखें। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


बैठक में मौजूद अधिकारी

बैठक में आशीष कुमार अग्रवाल, मनीष कुमार, रवि कुमारी, जय प्रकाश, शेखर राज, राखी कुमारी, अभिनाश कुमार, सोनू कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

फोटो, वीडियो – विधानसभा चुनाव को लेकर अनुमंडलीय स्तर पर तैयारी तेज एसडीएम ने सभी कोषांग अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts