रक्सौल | आदापुर|बबिता शंकर गिरि|
हरपुर विद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित
आदापुर प्रखंड के हरपुर पंचायत अंतर्गत राजकीय नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, हरपुर उतरी टोला के प्रांगण में गुरुवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) बीओपी हरपुर के जवानों ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व एसआई दुर्गा राम जांगीड़ ने किया।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता–
जवानों और बच्चों ने “एक वृक्ष-एक संकल्प” तथा “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” जैसे नारों वाले बैनर और तख्तियों के साथ पौधारोपण किया। बच्चों ने पौधों को मिट्टी में लगाया और उन्हें पानी भी दिया।
विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने किया एसएसबी का धन्यवाद-
विद्यालय के प्रधान शिक्षक शिव शंकर गिरि ने सशस्त्र सीमा बल के जवानों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पौधे हमारे जीवन के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। वे न केवल फल, फूल और लकड़ी प्रदान करते हैं, बल्कि पर्यावरण को भी शुद्ध रखते हैं।
अधिकारी, शिक्षक और बच्चों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न-
इस अवसर पर एसएसबी के जवान जयचंद राय, डब्लु कुमार राय, शशिरंजन कुमार, राठौर शामराव, जयशंकर राय, शिक्षक विनोद कुमार, शामशाद आलम, रंजीत कुमार पाठक सहित सैकड़ों बच्चे मौजूद थे।
Motihari | Raxaul| Plantation Drive by School Children and Sashastra Seema Bal Personnel
School children and Sashastra Seema Bal (SSB) personnel participated in a plantation drive.












