spot_img
Saturday, July 26, 2025
Homeबिहारमोतिहारीरक्सौल में मुखिया के भतीजे को चाकू मार गंभीर रूप से घायल...

रक्सौल में मुखिया के भतीजे को चाकू मार गंभीर रूप से घायल किया, चार हिरासत में

-

Raxaul| अनिल कुमार|

घटना का संक्षिप्त विवरण
रक्सौल के पुरेन्द्रा पंचायत के मुखिया श्री राय नट के भतीजे राजेश पर मछली बाजार क्षेत्र में चार लोगों ने घात लगाकर जानलेवा हमला किया। हमले के दौरान राजेश को चाकुओं से चार जगह पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घायल की हालत गंभीर, पटना रेफर
घटना के बाद रक्सौल पुलिस ने राजेश को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एसआरपी हॉस्पिटल रेफर किया। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत बेहद चिंताजनक है।

Raxaul| पुरन्द्रा पंचायच के मुखिया श्री राय नट, घटना की जानकारी देते हुए।

सुनियोजित रंजिश के तहत हमला
पीड़ित के चाचा एवं पंचायत के मुखिया श्री राय नट ने बताया कि यह हमला पुरानी आपसी रंजिश के कारण किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके भतीजे पर पहले से प्लानिंग के तहत हमला किया गया।

मौके से चार आरोपित हिरासत में
रक्सौल थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया-

“घटना में शामिल चार आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिनमें एक अमन, पुरेन्द्रा गांव निवासी भी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।”

इलाके में दहशत, सुरक्षा व्यवस्था सख्त
इस हमले के बाद मछली बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी और इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की बात कही है, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Motihari | Raxaul| Nephew of Purendrapur Mukhya stabbed and seriously injured in Raxaul, four detained

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts