spot_img
Tuesday, October 14, 2025
Homeबिहारमोतिहारीमारवाड़ी महिला सम्मेलन रक्सौल इकाई ने आईसीपी पर मनाया राखी का पर्व

मारवाड़ी महिला सम्मेलन रक्सौल इकाई ने आईसीपी पर मनाया राखी का पर्व

-

रक्सौल। अनिल कुमार।

भाईचारे और सम्मान का प्रतीक बना रक्षाबंधन उत्सव-

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, रक्सौल शाखा ने भारत भूमि पत्तन प्राधिकरण (आईसीपी) परिसर में हर्ष और उल्लास के साथ राखी का पर्व मनाया। यह आयोजन हर साल की तरह इस बार भी पूरे उत्साह और भाईचारे के भाव के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन शाखा अध्यक्षा श्रीमती सोनू काबरा ने किया।

अधिकारियों, जवानों और कर्मचारियों को बांधी राखी-

इस अवसर पर सम्मेलन की सदस्याओं ने आईसीपी प्रबंधक राजीव रंजन कुमार, वहां मौजूद पदाधिकारियों, एसएसबी के जवानों, फायर ब्रिगेड टीम तथा अन्य कर्मचारियों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनके दीर्घायु, सुरक्षा और मंगलमय जीवन की कामना की।
राखी बांधने से पहले महिलाओं ने सभी को तिलक लगाया, आरती उतारी और भाई-बहन के प्रेम तथा रक्षा के संकल्प को दोहराया।
घर से दूर जवानों के लिए संवेदनाओं का संदेश
अध्यक्षा सोनू काबरा ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य तैनात अधिकारियों और जवानों के प्रति सम्मान, एकजुटता और आत्मीयता जताना है। उन्होंने बताया कि अपने घर और परिवार से दूर रह रहे जवान इस पर्व पर बहनों की कमी महसूस न करें, यही इस परंपरा का असली भाव है।
उन्होंने विश्वास जताया कि यह मानवता और स्नेह का रिश्ता आगे भी कायम रहेगा।
आईसीपी प्रबंधक ने जताया आभार
आईसीपी प्रबंधक राजीव रंजन कुमार ने मारवाड़ी महिला सम्मेलन के इस पहल के लिए धन्यवाद देते हुए कहा,
“रक्षाबंधन के दिन बहनों से राखी पाना मेरे लिए गर्व और खुशी की बात है। इससे घर और परिवार की याद ताज़ा हो गई और बहनों की दूरी महसूस नहीं हुई।”
कार्यक्रम में रही सक्रिय भागीदारी
इस मौके पर सचिव संगीता अग्रवाल, प्रांतीय बाल विकास प्रमुख वीणा गोयल, उपाध्यक्ष अनुजा अग्रवाल, सहसचिव रचना रुंगटा, सारिका अग्रवाल, मधु अग्रवाल, शिखा रंजन, अनुराधा शर्मा सहित कई सदस्य मौजूद रहीं।
उनके चेहरों पर भाईचारे की भावना और भावनात्मक अपनापन साफ झलक रहा था।
📸 फोटो – मारवाड़ी महिला सम्मेलन रक्सौल इकाई ने आईसीपी पर मनाया रक्षाबंधन उत्सव

Motihari |Raxaul| Marwari Mahila Sammelan Raxaul Unit Celebrates Raksha Bandhan at ICP

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts