प्रयास संस्था, आंगनबाड़ी विभाग और एसएसबी की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम का संयुक्त प्रयास
रक्सौल। अनिल कुमार।
प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर, पूर्वी चंपारण, बाल विकास परियोजना रक्सौल (आईसीडीएस), एसएसबी की 47वीं बटालियन की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम और स्वच्छ संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।
मंदिर परिसर में दिलाई गई शपथ
कार्यक्रम का नेतृत्व प्रयास संस्था की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी ने किया। यह अभियान रक्सौल के मनोकामना माई मंदिर परिसर में आयोजित किया गया, जहाँ उपस्थित भक्तों, पुजारियों, दुकानदारों और आम लोगों को बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई गई।
बाल विवाह के दुष्परिणामों की दी गई जानकारी
लोगों को बताया गया कि लड़की की शादी कम से कम 18 वर्ष और लड़के की शादी 21 वर्ष के बाद ही करनी चाहिए। इससे पहले विवाह करना बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 के तहत दंडनीय अपराध है, जिसमें दो वर्ष तक की कठोर कैद या एक लाख रुपये तक का जुर्माना, या दोनों का प्रावधान है।
स्वास्थ्य और शिक्षा पर पड़ता है असर
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के प्रदीप काजी ने बताया कि कम उम्र में शादी करने से बच्चियों के स्वास्थ्य, शिक्षा और अधिकारों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। 30 अप्रैल को सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी ताकि बाल विवाह की घटनाओं को रोका जा सके।
जरूरत पड़ने पर इन नंबरों पर करें संपर्क
अगर किसी को कहीं बाल विवाह होता दिखाई दे, तो वे इसकी सूचना आंगनबाड़ी सेविका, प्रयास संस्था के हेल्पलाइन नंबर – 9289692023, या चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर – 1098 और 112 पर दे सकते हैं।
जन सहयोग से ही रुकेगा बाल विवाह
स्वच्छ संस्था के रणजीत कुमार सिंह ने आम लोगों से बाल विवाह रोकने में सक्रिय सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाए।
कई सामाजिक कार्यकर्ता और आमजन हुए शामिल
इस अवसर पर एसएसबी की 47वीं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम से अरविंद द्विवेदी, पुजारी लालबाबू ओझा, महिला पर्यवेक्षिका कुमारी ज्योति रानी, मंजू कुमारी, सेविका मणिमाला शर्मा, नमिता कुमारी, उषा देवी, रंजू देवी, तबसुन आरा, विजन देवी, तथा प्रयास संस्था से विजय कुमार शर्मा, राज गुप्ता, उमेश कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार और अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम नागरिक उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन:
बाल विवाह रोकथाम हेतु रक्सौल में चलाया गया जागरूकता अभियान।