राजस्व संग्रहण में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हुआ सम्मान
रक्सौल। अनिल कुमार।
बुधवार को नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के तत्वावधान में रक्सौल के वाई एस रिसॉर्ट हॉल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मार्च महीने में विद्युत राजस्व संग्रहण में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने की उपलब्धि के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ।
कर्मचारियों और अधिकारियों को मिला सम्मान
इस अवसर पर राजस्व संग्रहण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले मीटर रीडर, मानव बल, पर्यवेक्षक और अन्य कर्मचारियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान से सभी प्रतिभागियों में आत्मविश्वास का संचार हुआ।
मुख्य अतिथि ने की कार्यशैली की सराहना
समारोह में मोतिहारी से आए विद्युत अधीक्षण अभियंता गौतम गोविंदा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने रक्सौल डिविजन की पूरी टीम की कार्यशैली की सराहना की और कार्यपालक अभियंता अजय कुमार के नेतृत्व की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि रक्सौल और घोड़ासहन सब-डिविजन ने बेहतरीन टीमवर्क का उदाहरण पेश किया है।
अन्य डिविजनों ने भी की सहभागिता
समारोह में मोतिहारी, चकिया और बेतिया डिविजनों के कार्यपालक अभियंताओं, सहायक अभियंताओं और अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया और अपनी सफलता के अनुभव साझा किए। इससे उपस्थित कर्मचारियों को नई प्रेरणा मिली।
भारी संख्या में लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में सहायक विद्युत अभियंता सुनील रंजन, आलोक कुमार, प्रीतम कुमार बंटी, मनोज कुमार, रवि कुमार, बबलू कुमार, मो. ग़ालिब, जोनल मैनेजर अभिषेक पांडेय, संजय कुमार, सुपरवाइजर रजनीश कुमार ठाकुर, प्रमोद कुमार, लव कुमार, ऋषिकेश कुमार, हुजैफा मंजर सहित भारी संख्या में एमआरसी, मानव बल व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
(फोटो कैप्शन)
नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के तत्वावधान में रक्सौल में आयोजित सम्मान समारोह का दृश्य।