रक्सौल | अनिल कुमार|
एसएसबी और एनजीओ की संयुक्त कार्रवाई में बची मासूम की जिंदगी-
भारतीय सीमा सुरक्षा बल (SSB) और स्थानीय मानव तस्करी विरोधी इकाई को सूचना मिली कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के पास एक संदिग्ध व्यक्ति एक नाबालिग लड़की के साथ घूम रहा है। इस खबर के आधार पर एसएसबी के प्रभारी विकास कुमार के नेतृत्व में, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर (पूर्वी चंपारण) और स्वच्छ रक्सौल संस्था के साथ एक संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया।
मौके पर रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी
मैत्री ब्रिज, रक्सौल के समीप एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, जो लगभग 12 साल की बच्ची (सोनी कुमारी – बदला हुआ नाम) को नेपाल ले जाने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ के दौरान सामने आया कि यह बच्ची मोतिहारी की एक महिला के घर काम करती थी। महिला ने उसे ‘घूमने’ भेजने के बहाने मोहम्मद सगीर अली नामक व्यक्ति के साथ भेजा था। लड़की को इस योजना की भनक नहीं थी कि उसे अवैध रूप से नेपाल तस्करी किया जा रहा है।
पेशे से डॉक्टर, तस्करी के आरोप में गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद सगीर अली पूर्वी चंपारण के बंजरिया थाना क्षेत्र के जटवा गाँव का निवासी है। वह पेशे से डॉक्टर है और मोतिहारी में मेडिकल दुकान, साथ ही उसके भाई के नाम से अस्पताल भी है जहाँ वह प्रैक्टिस करता है। बताया जा रहा है कि आरोपी शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता भी है। बच्ची को नेपाल ले जाते समय उसने खुद को लड़की से कुछ दूरी पर रखा ताकि सीमा पर किसी को संदेह न हो।
तस्करी की कोशिश नाकाम, बच्ची को सुरक्षित रेस्क्यू
लड़की की मां को इस पूरे मामले की जानकारी नहीं थी। संयुक्त टीम ने समय रहते कार्रवाई कर बच्ची को बचाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी और लड़की दोनों को हरैया थाना, रक्सौल को सौंपा गया। विजय कुमार शर्मा (प्रयास संस्था) की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
रेस्क्यू टीम में शामिल अधिकारी
इस रेस्क्यू अभियान में एसएसबी के निरीक्षक विकास कुमार, उप निरीक्षक खेम राज, हवलदार अरविंद द्विवेदी, सिपाही नीतू, सोनाली, आरती कुमारी, विजय कुमार शर्मा, अभिषेक कुमार और एनजीओ स्वच्छ रक्सौल के रणजीत सिंह व साबरा खातून शामिल थे।
फोटो कैप्शन:
मानव तस्करी से बचाई गई नाबालिग बच्ची, एक तस्कर गिरफ्तार
Motihari | Doctor by profession, Banjariya (Jatwa resident) Mohd. Sagir Ali caught by SSB at the border while taking a 12-year-old girl to Nepal