spot_img
Sunday, April 27, 2025
spot_img
Homeबिहारमोतिहारीआंगनबाड़ी सेविकाओं को मोबाइल पोर्टल पर गतिविधियॉं अपलोडिंग के निर्देश

आंगनबाड़ी सेविकाओं को मोबाइल पोर्टल पर गतिविधियॉं अपलोडिंग के निर्देश

-

रक्सौल। अनिल कुमार।
प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं की एक बैठक आयोजित की गयी। बैटक में

  • मोबाइल पोर्टल पर गतिविधियों की अपलोडिंग को लेकर निर्देश दिये गये।
  • चमकी बुखार से बचाव को लेकर सेविकाओं को किया गया जागरूक
  • सेविकाओं के बीच ओआरएस और पैरासीटामोल की दवा का वितरण किया गया और चमकी बुख़ार के बारे मैं लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये गये।

इस बैठक की अध्यक्षता सीडीपीओ कुमारी राखी ने की। बैठक में अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन भी उपस्थित थे। इस दौरान सेविकाओं द्वारा मोबाइल पोर्टल पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी।

सीडीपीओ कुमारी राखी ने उपस्थित सेविकाओं को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों की सभी गतिविधियों को मोबाइल पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि

कार्यों की निगरानी अब डिजिटल माध्यम से की जा रही है, इसलिए सेविकाएं समय पर अपने कार्यों को अपडेट करें।

वहीं, बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन ने कहा कि

गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और ऐसे मौसम में बच्चों में चमकी बुखार होने की आशंका रहती है। इसको लेकर सेविकाओं को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें।

उन्होंने कहा कि बच्चों को खाली पेट कभी न सुलाएं। रात में सोने के बाद बच्चों पर विशेष निगरानी रखें कि कहीं उन्हें कोई परेशानी तो नहीं हो रही। यदि किसी बच्चे में कोई लक्षण दिखाई दें, तो उसे तुरंत अनुमंडल अस्पताल लाएं। उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल चमकी बुखार से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

बैठक के दौरान सेविकाओं के बीच ओआरएस और पैरासीटामोल की दवा का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सुमित कुमार, एलएस मारिया बेगम, मंजू कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रखंड समन्वयक प्रतिभा कुमारी, तथा सेविका लता देवी, पुष्पा रानी, सीमा देवी, बबिता देवी, वीणा देवी, पूनम ठाकुर, सुजाता शर्मा, सुमित्रा देवी, मंजू देवी सहित प्रखंड की सभी सेविकाएं उपस्थित रहीं।

फोटो कैप्शन:
सीडीपीओ की अध्यक्षता में संपन्न हुई आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक। photo- deshVani

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts