Motihari | रक्सौल |अनिल कुमार|
एसडीओ ने किया केंद्र का विधिवत शुभारंभ-
“स्वच्छ रक्सौल” नामक संस्था द्वारा संचालित “महिला प्रशिक्षण केंद्र सह शेल्टर होम” का औपचारिक उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) मनीष कुमार और भाजपा जिला महिला मोर्चा की महामंत्री पार्वती तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इस उद्घाटन समारोह में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जहाँ केंद्र के कामकाज और इसके सामाजिक महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई।
मानसिक और सामाजिक रूप से पीड़ित महिलाओं का उल्लेख-
कार्यक्रम के दौरान घरेलू हिंसा और मानसिक परेशानी से जूझ रही कई पीड़ित महिलाओं की स्थिति पर प्रकाश डाला गया। इसमें रक्सौल रेलवे स्टेशन पर मिली मानसिक रूप से अस्वस्थ रेहाना खातून, ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित मरियम, और पति द्वारा दूसरी शादी करने के बाद घर से निकाल दी गई रेणु कुमारी जैसे कई मामलों का उदाहरण दिया गया।
केंद्र का मुख्य उद्देश्य: आश्रय और कौशल प्रशिक्षण-
इस शेल्टर होम को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य उन महिलाओं को सहायता प्रदान करना है जो घरेलू हिंसा, सामाजिक उपेक्षा और मानसिक तनाव का सामना कर रही हैं। केंद्र उन्हें निम्नलिखित सुविधाएँ प्रदान करेगा:
• सुरक्षित आवास
• मनो-सामाजिक परामर्श (Counselling)
• कौशल विकास प्रशिक्षण
• समाज में सम्मानजनक पुनर्वास
भाजपा जिला महिला मोर्चा की महामंत्री पार्वती तिवारी ने बताया कि यहाँ पीड़ित महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई जैसे प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा, जो उनके पुनर्वास के लिए एक बेहतरीन पहल है। केंद्र पीड़ित महिलाओं के परिवारों के साथ समन्वय स्थापित करके उन्हें फिर से समाज में स्थापित करने का भी प्रयास करेगा।
अध्यक्ष का संकल्प: आत्मनिर्भरता से प्रताड़ना का जवाब-
“स्वच्छ रक्सौल” के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ये महिलाएं समाज की बहन-बेटियाँ हैं, और उन्हें सम्मानजनक जीवन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा, “जो लोग इन्हें प्रताड़ित करते हैं, उन्हें हम इन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर जवाब देंगे।” उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि केंद्र का लक्ष्य केवल आश्रय देना नहीं, बल्कि हर महिला को स्वावलंबी, सुरक्षित और सशक्त बनाना है।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित प्रमुख अतिथि-
इस अवसर पर विमल सर्राफ, सुरेश साह, पंकज रूंगटा, राज कुमार, अमलेश श्रीवास्तव, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. मनीष कुमार, कृष्ण आनंद, फायर ऑफिसर पवन कुमार, जीआरपी प्रभारी पवन कुमार तथा एसएसबी इंस्पेक्टर विकास कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Motihari Safe Shelter and Self-Reliance for Women: Inauguration of ‘Women’s Training Centre cum Shelter Home’ in Raxaul












