रक्सौल, अनिल कुमार।
बिहार के गोपालगंज का मानव तस्कर आलम ने सिवान की नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाया-
इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल के कस्टम चौक पर 47वीं वाहिनी एसएसबी की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर तथा स्वच्छ रक्सौल संस्था ने मिलकर एक नाबालिग लड़की को मानव तस्कर के चंगुल से छुड़ाया। यह संयुक्त अभियान संवेदनशील बॉर्डर क्षेत्र में चलाया गया, जहां समय रहते लड़की को बड़ी अनहोनी से बचा लिया गया।
सोशल मीडिया से शुरू हुई साजिश-
पुलिस जांच में यह सामने आया कि अभियुक्त धीरेन्द्र आलम, बिहार के गोपालगंज जिले का निवासी है। उसने सिवान निवासी 14 वर्षीय अनुष्का (काल्पनिक नाम) से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर ली। धीरे-धीरे उसने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर नेपाल के काठमांडू ले जाने की साजिश गढ़ी। विश्वास में आयी लड़की उसके साथ बॉर्डर तक चली आयी।
टीम की सतर्कता से मिली मुक्ति-
गनीमत रही कि एसएसबी, एनजीओ और स्थानीय संस्था की टीम ने सतर्कता बरतते हुए समय रहते मानव तस्कर और लड़की को कस्टम चौक पर पकड़ लिया। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि मानव तस्कर आलम ने बॉर्डर पर उसे शादी से इनकार कर कठघरे में खड़ा कर दिया, जिससे उसे अपनी गलती का एहसास हुआ।
आवश्यक कानूनी कार्रवाई-
संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मानव तस्कर और पीड़िता को हरैया थाना, रक्सौल के सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी किशन कुमार पासवान के नेतृत्व में प्राथमिकी संख्या 93/25 के तहत आरोपी धीरेन्द्र आलम को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
मौके पर उपस्थित अधिकारी व सदस्य-
एसएसबी के इंस्पेक्टर विकास कुमार, अरविंद द्विवेदी, खेमराज, नीतू कुमारी, प्रयास संस्था की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता राज गुप्ता, विजय कुमार शर्मा, स्वच्छ संस्था से रणजीत सिंह व साबरा खातून इस अभियान का हिस्सा रहे।
मानव तस्करी के खिलाफ बड़ी उपलब्धि-
एसएसबी और साझीदार संस्थाओं ने अपनी सजगता और सक्रियता से एक मासूम बच्ची को मानव तस्करी जैसी भयानक सच्चाई से बचाकर एक साहसिक एवं सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया। यह कार्रवाई क्षेत्र में मानव तस्करी के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।
Motihari | Raxaul| Human Trafficker Alam Caught at Raxaul Border While Taking Minor Girl to Nepal; Girl Rescued