रक्सौल, संवाददाता : अनिल कुमार
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी, एक साल से था फरार
हरैया पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता अर्जित की है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात स्मैक तस्कर रामचंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बिहार-नेपाल सीमा के इनरवा गांव (रामगढ़वा थाना क्षेत्र) का निवासी बताया जा रहा है।
हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि आरोपी करीब एक वर्ष से पुलिस की पकड़ से बाहर था और उस पर कई गंभीर मामले पंजीकृत हैं। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह हरैया थाना क्षेत्र में दिखाई दिया है। तत्पश्चात एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई और तस्कर को दबोच लिया गया।
भारत-नेपाल सीमा का बड़ा स्मैक नेटवर्क संचालक
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रामचंद्र यादव लंबे समय से भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर स्मैक की तस्करी करता रहा है। उस पर एनडीपीएस एक्ट सहित कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। सीमावर्ती क्षेत्र में उसका तस्करी नेटवर्क काफी मजबूत माना जाता था।
गिरफ्तारी से तस्करी नेटवर्क पर असर, छोटे-बड़े गिरोह होंगे कमजोर
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस गिरफ्तारी से सीमा इलाके में सक्रिय नशे के कारोबार पर करारा प्रहार हुआ है। रामचंद्र की गिरफ्तारी से उसके नेटवर्क की कमर टूटेगी और इसके सहारे सक्रिय छोटे-बड़े तस्करी गिरोह भी कमजोर पड़ेंगे।
एसपी के निर्देश पर चला रहा विशेष अभियान
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिला एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में इन दिनों सीमा क्षेत्र में नशे के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अब तक 200 से अधिक तस्कर जेल भेजे जा चुके हैं। कई कारोबारी पुलिस कार्रवाई के डर से क्षेत्र छोड़कर फरार हो गए हैं।
ग्रामीणों ने जताई राहत : युवाओं को नशे से बचाने में मदद
स्थानीय ग्रामीणों ने गिरफ्तारी पर संतोष जताते हुए कहा कि लंबे समय से सक्रिय यह तस्कर क्षेत्र में नशे के जाल फैलाने में प्रमुख भूमिका निभा रहा था। उसकी गिरफ्तारी से युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने में मदद मिलेगी और समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।
फोटो / वीडियो : हरैया पुलिस ने फरार स्मैक कारोबारी को दबोचा
Motihari |Raxaul|Major Action by Haraia Police: Notorious Smack Dealer Arrested, Curb on Drug Trafficking in Border Area