spot_img
Friday, July 11, 2025
HomeBreakingमोतिहारी पुलिस हुई सजग तो सरकारी एम्बुलेंस में मिला गांजा, मुज़फ़्फ़रपुर हॉस्पिटल...

मोतिहारी पुलिस हुई सजग तो सरकारी एम्बुलेंस में मिला गांजा, मुज़फ़्फ़रपुर हॉस्पिटल स्टाफ़ सहित तीन गिरफ़्तार

-

रक्सौल | अनिल कुमार |


सीमा क्षेत्र में पुलिस की सख्ती लाई रंग-

भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हरपुर और रक्सौल थाना की संयुक्त कार्रवाई में एक सरकारी एम्बुलेंस से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है।

एम्बुलेंस चालक की पहचान आशुतोष कुमार के रूप में हुई, जो मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल का कर्मचारी है। आशुतोष की निशानदेही पर रक्सौल दो अन्य तस्कर – जाकिर खान और कादिर खान – को भी गिरफ्तार किया गया।


एम्बुलेंस से मिले सात पैकेट गांजा-

एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर हरपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में बड़वा पेट्रोल पंप के पास सघन वाहन जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक सरकारी एम्बुलेंस को रोका गया। जांच में एम्बुलेंस से सात पैकेट में कुल 78 किलो गांजा बरामद हुआ।

सरकारी एम्बुलेंस में गाँजा।

चालक निकला मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल का कर्मचारी-

एम्बुलेंस चालक की पहचान आशुतोष कुमार के रूप में हुई, जो मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल का कर्मचारी है। पूछताछ में आशुतोष ने कबूला कि वह लंबे समय से सरकारी एम्बुलेंस के जरिए गांजा की तस्करी कर रहा था ताकि शक न हो।


कबाड़ दुकान से और 80 किलो गांजा बरामद-

आशुतोष की निशानदेही पर रक्सौल थाना पुलिस ने हरदिया स्थित एक कबाड़ दुकान में छापेमारी की। वहां से 80 किलो अतिरिक्त गांजा बरामद किया गया। साथ ही दो अन्य तस्कर – जाकिर खान और कादिर खान – को भी गिरफ्तार किया गया।


एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई, जांच जारी-

सरकारी एम्बुलेंस से गांजा तस्करी का खुलासा होते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही, तस्करी में शामिल अन्य लोगों की तलाश भी जारी है।


Ganja Smuggling Busted Using Government Ambulance – Three, Including Driver, Arrested

पुलिस हुई सजग तो सरकारी एम्बुलेंस में मिला गांजा, मुज़फ़्फ़रपुर सदर अस्पताल के कर्मी सहित तीन गिरफ़्तार

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts