spot_img
Friday, July 18, 2025
Homeबिहारमोतिहारीजाइए और वोटिंग का अभ्यास कीजिए - रक्सौल में ईवीएम और वीवीपैट...

जाइए और वोटिंग का अभ्यास कीजिए – रक्सौल में ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी के लिए डेमो कार्यालय खुला

-

Motihari | Raxaul| अनिल कुमार|

मतदाताओं को जागरूक करने और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का लक्ष्य

रक्सौल। रक्सौल अनुमंडल परिसर में अनुमंडल कार्यालय के आरटीपीएस कार्यालय कक्ष में गुरुवार को ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) की जानकारी देने के लिए एक नए कार्यालय का उद्घाटन किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।

Raxaul SDM Manish Kumar

क्यों खोला गया यह कार्यालय? 

उद्घाटन के बाद एसडीओ मनीष कुमार ने बताया –

“आगामी विधानसभा चुनाव में सभी लोग मतदान करें (शत-प्रतिशत मतदान हो) और मतदाताओं को जागरूक किया जा सके, इसके लिए ईवीएम और वीवीपैट कैसे काम करते हैं, इसकी जानकारी देने के लिए इस डेमो (प्रैक्टिकल) कार्यालय की शुरुआत की गयी है।”

कैसे काम करेगा यह कार्यालय? 

एसडीओ कुमार ने समझाया कि जब मतदाता ईवीएम का बटन दबाएंगे, तो उन्होंने किस चुनाव चिह्न पर वोट दिया है, इसकी एक पर्ची वीवीपैट के माध्यम से निकलेगी। इससे मतदाता पूरी तरह संतुष्ट हो पाएंगे कि उनका वोट सही जगह पड़ा है।

कौन देखेगा इस कार्यालय को? 

उन्होंने बताया कि यह ईवीएम और वीवीपैट कार्यालय मास्टर ट्रेनर जैनेंद्र कुमार की देखरेख में चलेगा। अनुमंडल परिसर में आने वाले लोगों को वोट डालने का अभ्यास कराकर उन्हें संतुष्ट किया जाएगा।

कब तक चलेगा यह कार्यालय? 

एसडीओ ने यह भी बताया कि यह कार्यालय आगामी विधानसभा चुनाव तक लगातार चलेगा। इसमें लोगों को मतदान की पूरी प्रक्रिया समझाई जाएगी और उन्हें मतदान करने के तरीके से संतुष्ट किया जाएगा।

मौके पर मौजूद थे ये अधिकारी: 

इस अवसर पर डीसीएलआर रश्मि सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी रवि कुमारी और अनुमंडल के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

EVM and VVPAT Information Center Inaugurated in Raxaul

Aim to Educate Voters and Ensure 100% Turnout

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts