spot_img
Thursday, October 16, 2025
Homeबिहारमोतिहारीडाक अधीक्षक के निर्देश पर विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति समय पर नहीं...

डाक अधीक्षक के निर्देश पर विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति समय पर नहीं होने पर वेतन रोकने की होगी कार्रवाई

-

Motihari | Raxaul| अनिल कुमार|

22 अक्टूबर को पीएलआई-आरपीएलआई मेगा ड्राइव का आयोजन-

रक्सौल। चंपारण प्रमंडल के डाक अधीक्षक डॉ. आशुतोष आदित्य के दिशा-निर्देश पर विभाग द्वारा निर्धारित सभी लक्ष्यों की पूर्ति समय पर सुनिश्चित करने के आदेश जारी किये गये हैं। बताया गया है कि कोई भी शाखा यदि लापरवाही बरतेगी तो संबंधित बीपीएम एवं एबीपीएम का वेतन (टीआरसीए) रोकने की कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में गुरुवार को रक्सौल उपडाकघर के सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता उत्तरी डाक निरीक्षक कमलेश कुमार ने की। इसमें रक्सौल उपडाकघर के साथ-साथ रामगढ़वा, जेपी लौकरिया और आरपी बाजार उपडाकघरों के सभी ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) कर्मी उपस्थित रहे।

लक्ष्य प्राप्ति पर सख्त निर्देश-

बैठक में डाक निरीक्षक कमलेश कुमार ने शाखा स्तर पर संचालित सभी योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विभाग द्वारा निर्धारित सभी लक्ष्यों की पूर्ति समय पर सुनिश्चित की जाए। कोई भी शाखा यदि लापरवाही बरतेगी तो संबंधित बीपीएम एवं एबीपीएम का वेतन (टीआरसीए) रोकने की कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षक ने यह भी कहा कि डाक अधीक्षक डॉ. आदित्य का निर्देश है कि प्रत्येक शाखा डाकघर अपने कार्यों व उपलब्धियों की रिपोर्ट विभागीय समूह में नियमित रूप से साझा करें, ताकि समय पर मॉनिटरिंग संभव हो सके।

Motihari Raxaul As per the directive of the Superintendent of Post Offices, action will be taken to stop the salary for the non-fulfillment of departmental targets on time

Motihari Raxaul directive of Superintendent Post Offices, action stop salary non-fulfilment targets

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts