Motihari | रक्सौल |अनिल कुमार|
उपभोक्ता जरूरी काम समय पर निपटा लें
रक्सौल शहर में मंगलवार को सुबह 11 बजे से लेकर संध्या 05 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विधुत आपूर्ति में कटौती का मुख्य कारण इंडस्ट्रीयल फीडर में तार के बदलाव और आवश्यक रखरखाव कार्य को बताया गया है।
मेंटनेंस कार्य के कारण रक्सौल और कौड़ीहार फीडर से विद्युत आपूर्ति सुबह 11 बजे से संध्या 05 बजे तक बंद रहेगी ।
सहायक विधुत अभियंता सुनील रंजन ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस दौरान अपने जरूरी काम समय से पहले निपटा लें।
एसडीओ सुनील रंजन ने बताया कि इंडस्ट्रीयल फीडर में आवश्यक मेंटेनेंस के कारण बिजली कटौती की जा रही है।
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से इस असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है और कहा है कि मेंटेनेंस का काम निर्धारित समय में पूरा कर लिया जायेगा।
Motihari | Raxaul | The city’s power supply will be interrupted for 6 hours due to maintenance
Motihari Raxaul The city’s power supply will be interrupted for 6 hours due to maintenance












